Advertisment

विवाह पंचमी आज, सुखद दाम्पत्य जीवन को लेकर विवाहोत्सव मनाएं 

मां सीता और भगवान श्रीराम के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. पंचमी तिथि की शुरुआत  07 दिसंबर को रात 11 बजकर 40 मिनट पर हो गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ram barat

विवाह पंचमी को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में जाना जाता है.( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी ​तिथि को विवाह पंचमी की तरह मनाया जाता है. इस वर्ष विवाह पंचमी 08 दिसंबर यानि आज है. आज के दिन ही मां सीता (Sita) का विवाह भगवान श्रीराम (Lord Ram) से हुआ था. इस कारण हर वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को मां सीता और भगवान श्रीराम के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं, इस वर्ष के विवाह पंचमी की तिथि, मुहूर्त और महत्व. 

विवाह पंचमी 2021 मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत  07 दिसंबर को रात 11 बजकर 40 मिनट पर हो गई है. यह तिथि आज 08 दिसंबर को रात 09 बजकर 25 मिनट तक होनी है. उदयातिथि के अनुसार, पंचमी तिथि आज मान्य है, ऐसे में विवाह पंचमी या श्रीराम विवाहोत्सव आज मनाया जा रहा है. 

आज बना है रवि योग

आज विवाह पंचमी के अवसर पर रवि योग बना है. रवि योग आज रात 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ, जो अगले दिन 09 दिसंबर को सुबहत 07 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

विवाह पंचमी का महत्व

राम भगवान विष्णु अवतार रहे हैं और माता सीता देवी लक्ष्मी की अवतार हैं. ऐसे में अपने सुखद दाम्पत्य जीवन को लेकर सबको इनका आशीर्वाद लेना चाहिए. जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में समस्या है, वे लोग विवाह पंचमी के दिन व्रत भी रखते हैं और श्रीराम विवाहोत्सव का आयोजन करते हैं.

राम-सीता विवाह विधि

विवाह पंचमी के अवसर पर माता सीता के ससुराल अयोध्या और श्रीराम के ससुराल जनकपुर में विवाह उत्सव मनाया जाता है. भगवान राम की बारात निकाली जाती है. लोग घर पर ही इसका आयोजन कर सकते हैं. इसके लिए राम और सीता की मूर्ति  या तस्वीर स्थापति कर दें. इनको माला पहनाएं और गठबंधन करें. इसके साथ पुष्प, फल, मिठाई आदि का भोग लगाया जाना चाहिए. विवाह संपन्न होने के बाद सभी में प्रसाद को बांट दें.

Source : News Nation Bureau

Vivah Panchami vivah panchami 2021 ram and sita
Advertisment
Advertisment
Advertisment