Vivah Muhurt 2022: आज से गूंजेंगी शहनाइयां, नवंबर के 4 दिन के इन 10 शुभ मुहूर्त में करें विवाह

देवउठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है

देवउठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vivah Muhurt 2022

Vivah Muhurt 2022( Photo Credit : Social Media )

Vivah Muhurt 2022: देवउठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में सूर्य का अपनी जगह पर ना होने से इस बार विवाह 15 दिन के अंतराल में शुरू हो रहे हैं. देवऊठनी के दिन से भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आते हैं और तभी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. आपको बता दें आज से विवाह के शुभ कार्य शुरू हो चुके हैं. तो ऐसे में आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त कितने दिन और कितने वक्त में हैं.

नवंबर में विवाह के चार दिन और 10 शुभ मुहूर्त

इन चार तारीखों में है विवाह के शुभ मुहूर्त
नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त के चार तारीखों पर पड़ रहे हैं. इनमें एक  24 नवंबर गुरुवार का दिन है जबकि दूसरा  25 नवंबर शुक्रवार का दिन है, वहीं तीसरा दिन  27 नवंबर को है और चौथा दिन 28 नवंबर को है.

24 नवंबर को शादी के तीन अच्छे मुहूर्त
दिनांक 24 नवबंर 2022 यानी गुरुवार को विवाह के लिए तीन अच्छे मुहूर्त हैं.
1. राहु मुहूर्त दोपहर 01:34 से लेकर 02:54 मिनट तक है.
2. अनुराधा नक्षत्र दिनांक 24 नवंबर 2022 को सुबह 07:37 मिनट से लेकर  अगले दिन दिनांक 25 नवंबर 2022 को 05:21 मिनट तक रहेगा.
3. सुकर्मा योग दिनांक 24 नवंबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से लेकर अगले दिन  25 नवंबर 2022 शाम 8 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.

25 नवंबर को इस मुहूर्त में करें विवाह
दिनांक 25 नवंबर 2022 को विवाह का शुभ मुहूर्त रात के चौघड़िया मुहूर्त में इसका शुभ योग बन रहा है आपको बता दें, इसका अमृत मुहूर्त दिनांक 25 नवंबर 2022 को रात 1 बजकर 53 मिनट से लेकर 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

27 नवंबर को इन 4 वक्त में कर सकते हैं शादी
दिनांक 27 नवंबर 2022 को विवाह के चार शुभ मुर्हूत हैं.
1. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 52 मिनट से लेकर उसी दिन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.
2. अमृत मुहूर्त सुबह 8 बजकर 18 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
3. दूसरा अमृत मुहूर्त योग शाम 4 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगा.
4. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 16 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Guru Margi 2022: गुरु आज कर रहा मीन राशि में प्रवेश, जानें किन राशियों को मिलेगा फायदा

28 नवंबर को भी 2 अच्छे मुहूर्त
दिनांक 28 नवबंर 2022 को भी हैं विवाह के अच्छे मुर्हूत.
1.वृद्धि योग के तहत सुबह 6.05 बजे से अगले दिन सुबह 10.29 तक रहेगा.
2.सर्वार्थ सिद्धी योगा के तहत सुबह 11.20 बजे से अगले दिन 6.55 तक रहेगा.

 

marriage shadiyon ka shubh muhurt in 2022 shadi ka shubh muhurt 2023 marriage shubh muhurt 2023 auspicious day of marriage Vivah Muhurt 2022 Vivah Muhurt 2023 marriage shubh muhurt 2022 date and time for marriage in 2022 date and time for marriage in 2023
      
Advertisment