Vishnu Ji ki Aarti: गुरुवार के दिन जरूर करें ये आरती, पूरे साल बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा!

Vishnu Ji ki Aarti: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की पूजा के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. इस दिन पूजा-पाठ के अलावा आपको विष्णु जी की आरती भी जरूर पढ़नी चाहिए.

Vishnu Ji ki Aarti: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की पूजा के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. इस दिन पूजा-पाठ के अलावा आपको विष्णु जी की आरती भी जरूर पढ़नी चाहिए.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Vishnu Ji ki Aarti

Vishnu Ji ki Aarti( Photo Credit : news nation)

Vishnu Ji ki Aarti: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. गुरुवार के दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विष्णु जी की पूजा करने और व्रत करने से  विष्णु जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. वहीं सनातन धर्म पूजा के साथ ही आरती का भी विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन आरती  करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. तो चलिए यहां पढ़िए भगवान विष्णु जी की पूरी आरती. 

Advertisment

भगवान विष्णु जी की आरती (Vishnu Ji Ki Aarti)

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।

स्वामी दुःख विनसे मन का।

सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥

ॐ जय जगदीश हरे।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।

स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।

स्वामी तुम अन्तर्यामी।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।

स्वामी तुम पालन-कर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

स्वामी सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूँ दयामय, तुमको मैं कुमति॥

ॐ जय जगदीश हरे।

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

स्वामी तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा।

स्वमी पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, सन्तन की सेवा॥

ॐ जय जगदीश हरे।

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।

स्वामी जो कोई नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

भगवान विष्णु के मंत्र (Shri Vishnu Mantra)

ॐ अं वासुदेवाय नम:

ॐ आं संकर्षणाय नम:

ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

ॐ नारायणाय नम:

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

ॐ विष्णवे नम:

ॐ हूं विष्णवे नम:

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

ये भी पढ़ें -
 
 
 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News lord vishnu aarti Lord Vishnu Religion Stories lord vishnu vrat vishnu ji ki Aarti
Advertisment