/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/11/crassula-plan-17.jpg)
Vastu Upay 2022( Photo Credit : Social Media)
Vastu Upay 2022: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का खास महत्त्व है. कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिसको अपने घर में लगाने से कई समस्याओं से निजात मिल सकती है. यही नहीं इनको लगाने से घर में शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि, कौन सा पौधा लगाने से घर में बरकत होती है और पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाने से क्या फायदा होता है.
लगाएं मोहिनी का पौधा
घर में मोहिनी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इसके लगने मात्र से ही इसका असर घर में देखने को मिलता है. वैसे तो सजावट के तौर पर कई लोग इस पौधे को घर में लगाते हैं, लेकिन इसको लगाने से कितना लाभ होता है, ये बहुत कम लोग ही जानते हैं. इसके पत्ते बहुत मुलायम होते हैं, ये हल्के पीले और हल्के हरे रंग के होते हैं.
पौधे को लगाएं वास्तु नियम के अनुसार
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर के उत्तर दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है. इस पौधे को आप लिविंग रूम और बेडरूम में भी लगा सकते हैं. याद रहे इसको दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना लगाएं.
ये भी पढ़ें-Astrology 2022 : जीवनसाथी के लिए सबसे लकी मानी जाती है इस नाम की लड़कियां, जानें ये खास बातें
मोहिनी पौधे लगाने से क्या होगा लाभ
- ईशान कोण में इस पौधे को लगाने से धन की प्राप्ति होती है. इस पौधे को धन आकर्षण का केंद्र भी माना जाता है.
- यह पौधा आकार में सबसे छोटा होता है और इसके पत्ते बहुत मुलायम होते हैं. इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं.
-घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
-घर में सुख-समृद्धि और धन- धान्य में वृद्धि होती है.
-इस पौधे को घर में रखने से कभी आपको भय जैसे विचार उत्पन्न नहीं होंगे.
HIGHLIGHTS
- लगाएं मोहिनी का पौधा
- वास्तु नियम के अनुसार पौधा लगाने से मिलेंगे ज्यादा लाभ
- मोहिनी पौधा ईशान कोण में लगाने से बढ़ेगा धन
Source : News Nation Bureau