logo-image

Vastu Tips: अगर घर में लगाई ऐसी तस्वीरें, तो टूटेगा दुखों का पहाड़

घर में हम अक्सर साज-सजावट की चीजें खरीदकर लगाते हैं

Updated on: 20 Nov 2022, 05:07 PM

नई दिल्ली :

Vastu Tips : घर में हम अक्सर साज-सजावट की चीजें खरीदकर लगाते हैं, जिससे घर सुंदर दिखे और घर में सकारात्मकता बनीं रहे. ऐसे में हम कई प्रकार की तस्वीरें, पेंटिंग दीवारों पर लगाते हैं, ताकि घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो और सभी काम संपन्नता के साथ हो. तो ऐसे में आइए आज हम आपको बताएंगे कि घर में कैसी तस्वीरे लगाना अशुभ माना जाता है, जिससे घर में नकारात्मकता आती है, इसे भूलकर भी घर में नहीं लगानी चाहिए, ऐसी तस्वारे लगाने से घर में हमेशा दुखों का साया मंडराता है, घर में कभी तरक्की नहीं होती है.

घर में ना लगाएं ऐसी तस्वीरें
-घर में हम पोस्टर या शो पिस के लिए ताजमहल की फोटो लगाते हैं, इसे लगना अशुभ माना जाता हैं, कहते हैं इसे लगाने से हमेशा घर में कोई ना कोई अड़चन आती रहती है, घर में कभी समृद्धि नहीं आती है.
-घर के दीवारों पर कभी लड़ाई वाली फोटो नहीं लगानी चाहिए, इससे घर में हमेशा वाद-विवाद होने की संभावना रहती है और घर के सदस्यों में मन-मुटाव होने की स्थिति होती है.
-घर में डूबते हुए सुरज और डूबते हुए नाव की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, इससे घर में हमेशा नकारात्मकता और घर का वातावरण हमेशा उदास बना रहता है.
-घर में कभी जंगली जानवरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, इससे घर में हमेशा कलह का भाव उत्पन्न होने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें-Money Plant : मनी प्लांट लगाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

-घर में कभी झरने की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, इससे घर की आर्थिक स्थिति हमेशा संकट में रहती है.