Vastu Tips: घर में या घर से बाहर गार्डन लगाने जा रहे हों तो इन बातों का रखें ध्‍यान

घरों में गार्डन लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही वास्‍तु शास्‍त्र में भी इसका अलग महत्‍व है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घरों में गार्डन लगाने के लिए भी नियम बताए गए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
vastu

घर में या घर से बाहर गार्डन लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान( Photo Credit : File Photo)

घरों में गार्डन (Home Garden) लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही वास्‍तु शास्‍त्र में भी इसका अलग महत्‍व है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घरों में गार्डन लगाने के लिए भी नियम बताए गए हैं. गुरुत्वाकर्षण (Gravity), सूर्य से निकलने वाली सात किरणें (Sun Rays) और पृथ्वी के घूमने की रफ्तार को आधार बनाते हुए वास्‍तु शास्‍त्र में पेड़-पौधों को लगाने की महत्‍ता बताई गई है. वास्तु शास्‍त्र कहता है कि कांटों वाले पेड़-पौधे घर में नहीं होने चाहिए. पत्तियों या टहनियों को तोड़ने पर दूध निकलने वाले पेड़-पौधों को लगाने की वास्‍तु शास्‍त्र में मनाही की गई है. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, पेड़-पौधों का संबंध विभिन्न ग्रहों से होता है. बहुत ऊंचे या लाल फलदार पेड़ का संबंध सूर्य से तो दूध वाले पौधों का संबंध चंद्रमा से होना बताया गया है. जानें वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घरों में गार्डन लगाने के नियम :

Advertisment
  • जिस पौधे से दूध जैसा द्रव निकला है, उसे घर के बाहर ही लगाएं.
  • शनि से संबंधित बाधा दूर करने के लिए शमी का पौधा लगाना चाहिए.
  • तुलसी का पौधे जहां होते हैं, वहां भगवान विष्णु का निवास होता है.
  • उत्तरा, स्वाति, हस्त, रोहिणी एवं मूल नक्षत्रों में पौधरोपण करना चाहिए.
  • फलदार वृक्षों का संबंध बृहस्पति से माना जाता है.
  • मनी प्लांट से घर-परिवार में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
  • झाड़ियों-कांटे वाले पौधों का संबंध राहु-केतु से होता है.
  • लताओं-बेलों का संबंध चंद्रमा और शुक्र से होना बताया गया है.
  • घर के उत्‍तर या ईशान कोण पर केला लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
  • घर के पूरब और उत्‍तर में कम ऊंचाई वाले पौधे लगाएं.
  • घर के दक्षिण-पश्चिम में ऊंचे वृक्ष (नारियल, अशोक आदि) लगाएं.

Source : News Nation Bureau

वास्‍तु टिप्‍स vastu shastra Home Garden Gardening gardening tips गार्डेनिंग टिप्‍स वास्‍तु शास्‍त्र vastu tips गार्डेनिंग होम गार्डन
      
Advertisment