Vastu Tips: आत्‍मविश्‍वास बढ़ाना चाहते हैं तो वास्तु के इन टिप्‍स को फॉलो करें, मिलेगी सफलता

अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी है और इस वजह से आप मंजिल पाने में विफल रहते हैं तो आपको वास्‍तु के कुछ टिप्‍स को फॉलो करना जरूरी है. आत्मविश्वास की कमी के चलते व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
vastu

आत्‍मविश्‍वास बढ़ाना चाहते हैं तो वास्तु के इन टिप्‍स को फॉलो करें( Photo Credit : File Photo)

अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी है और इस वजह से आप मंजिल पाने में विफल रहते हैं तो आपको वास्‍तु के कुछ टिप्‍स (Vastu Tips) को फॉलो करना जरूरी है. आत्मविश्वास की कमी के चलते व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको वास्‍तु के टिप्‍स बताएंगे, जो आपको आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने में मददगार साबित होगा, क्‍योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आत्‍मविश्‍वास का होना बहुत जरूरी है.

Advertisment
  • सुबह अपने घर के पूरब या पूर्वोत्तर दिशा की खिड़कियां व दरवाजे पहले खोलें, क्योंकि इन दिशाओं से ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा आती है. सबसे पहले इन दरवाजों और खिड़कियों को खोलने से ब्रह्मांड की सकारात्‍मक ऊर्जा आपके आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाने में मददगार होगी.
  • घर के पूरब दिशा में पीतल से बना शेर रखें. ऐसा करने से व्‍यक्‍ति के आत्‍मविश्‍वास में गजब का इजाफा होता है.
  • अगर आप छात्र जीवन में हैं और अपने करियर को लेकर सशंकित हैं तो आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने के लिए पूर्व दिशा की तरफ मुख करके स्‍वाध्‍याय करें. इससे भी आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है.
  • अपनी टेबल पर दाईं ओर क्रिस्टल ट्री रखें. इससे भी आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा.
  • अपने कार्यालय में काम करते वक्‍त टेबल-कुर्सी के पास एक स्फटिक अर्थात क्रिस्टल का कोई शोपीस, रॉक या बॉल रखें.
  • बेड के सिरहाने विशाल चट्टानों व पहाड़ों के दृश्य वाला बड़ा-सा पोस्टर लगाएं, जिसमें पानी न दिख रहा हो. पहाड़ व चट्टान दृढ़ संकल्प में वृद्धि करते हैं.
  • पानी वाला चित्र सिर्फ घर की उत्तर दिशा में स्थित दीवार पर ही लगाएं.
  • हर घंटे पर समय बताने वाला पेंडुलमयुक्त वॉल क्लॉक कमरे में लगाएं.

Source : News Nation Bureau

वास्‍तु टिप्‍स Vastu Shastra Tips vastu shastra Vastu Dosh बेसिक वास्‍तु टिप्‍स वास्‍तु शास्‍त्र के टिप्‍स Vastu Basic Law वास्‍तु शास्‍त्र के नियम वास्‍तु के नियम वास्‍तु शास्‍त्र वास्‍तु दोष vastu tips वास्‍तु शास्‍त्र टिप्‍स Main Gate Vastu Tips
      
Advertisment