Vastu Tips : अगर आपके घर या दुकान में सीढ़ियां सम संख्या में हैं तो बर्बादी तय मानिए!
नौकरी या धंधा शुरू होने के बाद से ही लोग बचत में लग जाते हैं. कुछ लोग बचत कर पाते हैं तो कुछ चाहकर भी नहीं कर पाते. कई लोग अकसर आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं. ऐसा होने पर अपना वास्तु दोष भी देख लें.
अगर आपके घर या दुकान में सीढ़ियां सम संख्या में हैं तो बर्बादी ..... (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
नौकरी या धंधा शुरू होने के बाद से ही लोग बचत में लग जाते हैं. कुछ लोग बचत कर पाते हैं तो कुछ चाहकर भी नहीं कर पाते. कई लोग अकसर आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं. ऐसा होने पर अपना वास्तु दोष भी देख लें. हो सकता है कि आपके घर में कोई ऐसी चीज है जो लक्ष्मी मां को नाखुश करती है. वास्तु के अनुसार घर में कोई भी चीज उपयुक्त जगह या दिशा में नहीं रखी गई है तो इसका असर आर्थिक, शारीरिक या मानसिक किसी भी तरीके से आपके जीवन पर पड़ता है. आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपको कुछ मदद मिल जाएगी. वैसे बेहतर यह होगा कि आप किसी अच्छे वास्तुविद से मिलें और पूरी बात बताएं.
- आपके घर या दुकान में सीढ़ियों की संख्या विषम (1, 3, 5, 7, 9, 11) होनी चाहिए. अगर सम संख्या में सीढ़ियां हैं तो बर्बादी तय मानिए.
- उत्तर या पूर्व दिशा में हल्के फर्नीचर रखें. भारी फर्नीचर दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें.
- घर में अलमारी और दुकान में गल्ला (पैसे रखने का बॉक्स) का मुंह उत्तर दिशा में रखें. इससे धन में वृद्धि होती है और खर्च कम होता है.
- आपके घर का नल टपक रहा है तो आपके हाथ में पैसे नहीं रुकेंगे. नल से पानी टपकना मतलब धन का पानी की तरह बहना माना जाता है.
- टूटे हुए बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं. इसलिए घर में टूटे बर्तन नहीं रखें. इससे आर्थिक स्थिति खराब होती जाती है.
- घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
- घर में पेड़-पौधों को जगह दें. इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. पेड़-पौधों के हरा-भरा होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
- घर के उत्तर दिशा में वॉटर फॉल लगा सकते हैं तो बेहतर होगा.
First Published : 12 Dec 2020, 05:47:36 PM