Vastu Tips for Mandir: पूजा घर में कौन सी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए? गलती से न रखें देवी-देवता की ऐसी प्रतिमा

Vastu Tips for Mandir: वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ देवी देवता ऐसे हैं जिनकी प्रतिमा घर में रखने से बचना चाहिए. वरना इससे व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Vastu Tips for Mandir

Vastu Tips for Mandir( Photo Credit : NEWS NATION)

Vastu Tips for Mandir: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में पूजा-पाठ को लेकर कई जरूरी बातें बताई गई हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नियमित रूप से पूजा करने से सुख-शांति आती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. वास्तु में देवी-देवताओं की मूर्तियों को लेकर कई नियम बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार,  कुछ देवी-देवता ऐसे हैं जिनकी प्रतिमा घर में नहीं रखनी चाहिए. इन्हें घर में रखने से जीवन में अनेक परेशानियां आती हैं. साथ ही आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं वह कौन सी मूर्तियां हैं जिन्हें घर में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. 

Advertisment

घर के मंदिर में न रखें देवी-देवता की ऐसी मूर्ति (Vastu Tips for Mandir)

1.  भगवान शिव की नृत्य करती हुई प्रतिमा

हिंदू धर्म में शिव जी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. बहुत से लोग घर के मंदिर में भगवान भोलेनाथ और शिवलिंग रखकर विधिूपर्वक पूजा करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो भगवान शिव की नृत्य करती हुई प्रतिमा यानी उनकी नटराज मुद्रा की मूर्ति घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए, कहा जाता है कि जब महादेव अत्यधिक क्रोध में होते हैं तभी वह नृत्य करते हैं. 

2. गणेश जी की एक ही मूर्ती घर में रखें

वास्तु शाश्त्र के अनुसार, घर में कभी भी गणेश जी की एक से ज्यादा प्रतिमा नहीं रखना चाहिए. घर में हमेशा गणपति की एक ही मूर्ती रखनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्‍मी को गणेश जी के बाएं और सरस्‍वती जी को लक्ष्‍मी जी के दाएं ओर रखें. इसके अलावा घर में गणेश जी की खड़ी हुई या नृत्‍य करती हुई प्रतिमा भी न रखें. 

3. शनिदेव की प्रतिमा

वास्तु के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी शनि देव की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि शनि भगवान की आंखों को देखने से व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर किसी जातक पर शनि देव की दृष्टि पर जाए तो उसे जीवन में कई कष्ट झेलने पड़ सकते हैं. 

4. हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति

मान्यता है कि हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें की घर के मंदिर में कभी भी हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति न रखें. क्योंकि इसे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है. 

5.  राहु-केतु की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार राहु या केतु की मूर्ति घर में तभी रखनी चाहिए जब आप नौ ग्रह की पूजा कर रहे हैं. लेकिन कभी भी राहु-केतु की अकेली मूर्ति न रखें. वरना इससे आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source :News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News vastu shastra puja ghar ke liye vastu vastu tips for mandir
      
Advertisment