/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/auspiciousplacestokeepsilveritems-77.jpeg)
Auspicious places to keep silver items( Photo Credit : Social Media)
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी की वस्तुएं घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. चांदी को समृद्धि, सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है. घर में प्रत्येक वस्तु को किस दिशा और स्थान पर रखना चाहिए इसका वर्णन वास्तु शास्त्र में मिलता है. इसी प्रकार यदि कोई वस्तु किसी विशेष धातु से बनी हो तो उसे घर में उचित स्थान पर रखना ही उत्तम माना जाता है. तभी उस वस्तु से काभा प्राप्त होता है, अन्यथा वह वस्तु गलत स्थान पर रखने से वह दोषपूर्ण हो जाती है और उससे अशुभता आने लगती है. इसी तरह अगर घर में चांदी की धातु है तो उसे भी सही जगह पर रखना जरूरी है.
चांदी की वस्तुएं रखने के शुभ स्थान
1. पूजा स्थान
चांदी का दीपक, कलश, थाली, या गणेश जी की मूर्ति पूजा स्थान में रखना शुभ होता है. चांदी का श्री यंत्र भी पूजा स्थान में रखा जा सकता है. यह यंत्र धन और समृद्धि लाने में सहायक होता है.
2. तिजोरी
चांदी का सिक्का तिजोरी में रखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. आप चांदी की गोलाकार वस्तु भी तिजोरी में रख सकते हैं.
3. शयनकक्ष
चांदी का चांद या तारे के आकार की वस्तु शयनकक्ष में रखने से अच्छी नींद आती है. चांदी का पानी पीने से भी नींद अच्छी आती है.
4. स्नानगृह
चांदी का शीशा स्नानगृह में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. चांदी का कंघी भी स्नानगृह में रखा जा सकता है.
5. मुख्य द्वार:
चांदी का स्वास्तिक मुख्य द्वार पर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. आप चांदी का नाम का प्लेट भी मुख्य द्वार पर लगा सकते हैं.
जरूरी बातें
चांदी की वस्तुओं को हमेशा साफ रखना चाहिए. इन वस्तुओं को टूटी-फूटी या खराब अवस्था में नहीं रखना चाहिए. हिंदू धर्म में चांदी से बने सामान को दान करना भी शुभ माना जाता है.
चांदी की वस्तुएं रखने से ही चमत्कार नहीं हो जाते. इनके साथ-साथ आपको कर्म भी करना होगा. अगर आप वास्तु शास्त्र के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप किसी अनुभवी वास्तु विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
यह भी पढ़ें:PM Modi Bihar visited: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में किए दर्शन, लंगर में परोसा खाना
Source : News Nation Bureau