Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हो ताकि पूरा दिन सकारात्मक रूप से बीते. वहीं सनातन धर्म में सुबह उठना सबसे शुभ माना जाता है. कहते हैं कि सुबह उठने के वैज्ञानिक लाभ तो होते ही हैं, साथ ही धार्मिक लाभ भी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सुबह उठकर कुछ खास काम करने चाहिए जिससे पूरा दिन खुशनुमा गुजरता है. आइए आपको बताते हैं कि आपको सुबह उठकर क्या करना चाहिए. जिससे की धन की वर्षा होगी.
सूर्योदय से पहले झाडू लगाएं
मान्यता है कि जिस घर में सूर्योदय से पहले झाड़ू लग जाएं, वहां कभी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है. घर के मेन गेट हमेशा सूर्योदय से पहले खुल जाने चाहिए. जो लोग सुबह देर तक सोते हैं, उनके घर में हमेशा दरिद्रता छाई रहती है.
हाथों की हथेलियां देखें
धर्म शास्त्र के मुताबिक, सुबह उठते ही अपने हाथों की हथेलियों को देखना शुभ बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को रोजाना करने से दिन खुशियों से भरा रहता है. साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, क्योंकि हथेलियों में दैवीय शक्तियां का वास होता है.
भगवान का जाप
सुबह उठते ही भगवान का नाम जपने से दिन की शुरुआत सकारात्मक और आध्यात्मिक तरीके से होती है. यह हमें मानसिक शांति, आत्मविश्वास और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है.
गाय की रोटी
चौथा काम है गौ माता की रोटी. सबके लिए खाना बनाने से पहले सुबह गौ माता की पहली रोटी निकालें. ऐसा माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और गाय को खिलाने से सभी देवी देवताओं को भोग लग जाता है.
पंछियों को दाना डालो
स्कंद पुराण में इस बात का जिक्र है कि सुबह पक्षियों को दाना डालना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पक्षियों को दाना डालना शुभ माना जाता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)