Vastu Tips For Money:  महिलाओं की इस जगह पर पैसे रखने से बढ़ता है पति पर कर्जा

Vastu Tips For Money: क्या आप जानते हैं कि वास्तु के नियमों को अगर घर की लक्ष्मी अनदेखा करती है तो उसका प्रभाव उसके पति की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Vastu Tips For Money

Vastu Tips For Money

Vastu Tips For Money: धन संपत्ति को लेकर वास्तु में कई नियम बताए गए हैं. कई बार हम जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि धन आने की जगह जाना शुरू हो जाता है. हम समझ भी नहीं पाते और देखते ही देखते कर्जे में डूब जाते हैं. अगर आपके खर्चे भी आपकी इनकम से ज्यादा बढ़ गए हैं. आपको समझ ही नहीं आ रहा कि आपका धन व्यर्थ में क्यों खर्च हो रहा है तो आप वास्तु दोष के शिकार भी हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र में धन रखने की कुछ विशेष दिशाएं और तरीके बताए गए हैं. पत्नी को घर की लक्ष्मी माना जाता है, जब आपकी पत्नी से वास्तु के इन नियमों की अनदेखी होती है तो इसका प्रभाव पति की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. ये गलतियां कौन सी है जिनसे बचना चाहिए आइए जानते हैं. 

Advertisment

गलती से भी यहां न रखें धन 

वास्तु के अनुसार ऐसी जगह पर पैसा नहीं रखना चाहिए जहां रोशन न पड़े. कई बार महिलाएं ऐसी जगहों पर दबाकर पैसे रखती हैं जहां रोशनी का नामों निशान नहीं होता. अगर आपकी तिजोरी भी ऐसी जगह है जहां रोशनी आसानी से नहीं जा पाती तो इससे भी धन हानि होती है. 

शौचालय की दीवार से सटी दीवार या अलमारी में पैसे रखने से भी धन घटने लगता है. आय की जगह व्यर्थ खर्चे होने शुरू हो जाते हैं. 

महिलाएं अगर अपने धन को गुप्त रूप से कहीं छुपाकर रखना चाहती हैं तो उन्हें दक्षिण दिशा में ये धन गलती से भी नहीं रखना चाहिए. ये यम की दिशा मानी जाती है. अगर आपसे अनजाने में भी ये गलती हो जाए तो आपके पति पर कर्जा होना शुरू हो जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi vastu tips for money Vastu Tips For Money Loss रिलिजन न्यूज Vastu tips for money luck
      
Advertisment