पत्नी की इस एक गलती की सजा भोगता है पूरा परिवार, खाना बनाते समय रखें इसका ध्यान

Vastu Tips For Kitchen: पत्नी को घर की लक्ष्मी माना जाता है, अगर इसी से कुछ गलती हो जाए तो इसकी सजा सबको भोगनी पड़ती है. मां अन्नपूर्णा के रूप में पूजी जाने वाली घर की महिला किचन में अगर ये गलती करे तो उस घर में कंगाली आने लगती है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Vastu Tips For Kitchen

Vastu Tips For Kitchen Photograph: (News Nation)

Vastu Tips For Kitchen: हिंदू धर्म शास्त्रों में घर से जुड़े कई नियमों को बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर की किचन कहां होनी चाहिए, उस किचन में किस कार्य को किस दिशा में करना चाहिए इसके भी नियम हैं. अगर आप वास्तु के अनुसार इन नियमों की अनदेखी करते हैं तो आपको पता भी नहीं चलता और आपका परिवार परेशानियों से घिर जाता है. आपकी ये एक गलती आपके पूरे परिवार को भोगनी पड़ती है. किसी भी घर में पत्नी को घर की लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है, अगर उसी से ये गलती हो जाए तो न सिर्फ घर की शांति भंग होती है बल्कि घर में तरह-तरह की परेशानियां आनी भी शुरू हो जाती हैं.

Advertisment

वास्तु के नियम (Vasttu Ke Niyam)

वास्तुशास्त्र में दिए गए नियमों के अनुसार घर की रसोई के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा को सबसे उत्तम माना जाता है, अगर ऐसी स्थिति न बनें तो उत्तर पश्चिम में भी आप किचन बनवा सकते हैं. किचन की दिशा से भी ज्यादा प्रभावशाली अगर कुछ होता है तो उस किचन में खाना बनाने की दिशा 

अगर आपकी पत्नी किचन में गलती दिशा (Vastu Tips For Kitchen) में खड़े होकर खाना बनाती है तो मान लें कि आपके घर में कभी बरकत नहीं होगी. सिर्फ पत्नी की ये एक गलती आपके घर को कंगाल कर देगी. आप देखते ही देखते कब गरीब हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा. वास्तु के अनुसार, पत्नी को किचन की पूर्व दिशा में खड़े होकर ही खाना बनाना चाहिए. इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर गलती से भी कोई दक्षिण दिशा या पश्चिम दिशा में खड़े होकर खाना बनाता है तो उस स्थिति में उस व्यक्ति के स्वास्थ्य पर और उस घर में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति  पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi vastu tips for kitchen in hindi Vastu Tips For Kitchen vastu tips for kitchen direction Vastu tips for kitchen north facing रिलिजन न्यूज
      
Advertisment