Vastu Tips For Ganesha Idol: क्या घर के मुख्य द्वार पर गणपति बप्पा की मूर्ति रख सकते हैं? जानें क्या कहता है वास्तु

Vastu Tips For Ganesha Idol: घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो भगवान गणेश आपके घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाएंगे.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Vastu Tips For Ganesha Idol

Vastu Tips For Ganesha Idol( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Vastu Tips For Ganesha Idol: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और समृद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है.  इसलिए वास्तु के हिसाब से घर में उनकी प्रतिमा स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है. बहुत से लोग गणपति जी की मूर्ति घर के मुख्य द्वार पर भी लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाने के कुछ नियम हैं जिनका पालन अवश्य करना चाहिए. यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो भगवान गणेश आपके घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाएंगे. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो इससे आर्थिक हानि का सामना तो करना ही पड़ेगा साथ ही घर में अशांति भी बनी रहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगानी चाहिए या नहीं. 

Advertisment

घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाना होता है शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की प्रतिमा को मुख्य द्वार के दाईं ओर, थोड़ा ऊपर की ओर स्थापित करना शुभ माना जाता है.  ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और बाधाएं दूर होती हैं.  यदि आप भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं, तो उनका मुख सूर्य की ओर होना चाहिए.  ऐसा करने से घर में धन-धान्य और समृद्धि आती है. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान गणेश की प्रतिमा को मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने नहीं रखना चाहिए.  ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. भगवान गणेश की लेटी हुई प्रतिमा को मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए. साथ ही खंडित या क्षतिग्रस्त प्रतिमा को भी पूजा स्थान में नहीं रखना चाहिए. 

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आप मेन गेट पर भगवान गणेश की मूर्ति लगा रहे हैं तो वास्तु के नियमों का जरूर ध्यान रखें. वास्तु के अनुसार, यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण और उत्तर दिशा में है तो आप भगवान गणेश की तस्वीर लगा सकते हैं. वहीं, अगर आपके घर का मेनगेट किसी और दिशा में है तो ऐसे में गणेश जी की प्रतिमा न लगाएं. गणपति बप्पा की मूर्ति लेते वक्त इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि गणपति बप्पा बैठे हुए मुद्रा में हों और उनकी सूंड बाईं तरफ मुड़ी हुई हो. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News vastu shastra ganesh ji murti vastu Vastu Tips For Ganesha Idol
      
Advertisment