Advertisment

Vastu Tips: घर में भगवान हनुमान की ऐसी तस्वीर लगाने से करें परहेज

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों को खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
hanuman

vastu tips for hanuman ji( Photo Credit : file photo)

Advertisment

हिंदू धर्म में भगवान हनुमान (Hanuman Ji) को उन देवाताओं में माना जाता है तो भक्तों की प्रार्थना पर तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं. भक्त को वे हर संकट से छुटकारा दिलाते हैं. इतना ही नहीं, ऐसी मान्यता भी है कि भगवान हनुमान की आराधना से भक्तों पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. हनुमान जी की उपासना से मन में शांति मिलती है. इसके साथ ही, आर्थिक और शारीरिक परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. भक्त सिर्फ मंदिर में ही नहीं बल्कि घर में भी हनुमान जी की उपासना करते हैं. इसके लिए वे घर के मंदिर में भी बजरंग बली की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों को खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. 

वास्तु के इन नियमों (Vastu Niyam For Hanuman Ji) पर ध्यान दिया जाए, तो  घर में नकारात्मक माहौल बना रहता है. इस वजह से घर में आर्थिक और शारीरिक समस्या सामने आ सकती हैं. आइए जानते हैं भगवान हनुमान की तस्वीर (Hanuman Ji Photo) घर में लगाते समय किन बात का ध्यान रखना चाहिए. 

हनुमान जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं 

- वास्तु के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की छाती चीरने वाली तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए. 
- शास्त्रों के अनुसार घर में भगवान हनुमान की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वे स्थिर अवस्था में हैं.
- मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान की हवा में उड़ती हुई या पर्वत को उठाने वाली तस्वीर  घर में लगाने से बचना चाहिए. 
- ऐसा कहा जाता हे कि भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को कंधे पर बैठाने वाली तस्वीर को भी घर में लगाने से परहेज करना चाहिए.
- लंका दहन से जुड़ी भगवान हनुमान की तस्वीर घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है.  इससे सुख-समृद्धि पर खराब असर पड़ता है.

घर में लगाएं ऐसी तस्वीरें 

वास्तु के अनुसार घर में भगवान हनुमान की पीले वस्त्र धारण की हुई तस्वीर लगा सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि पीला सिंदूर हनुमान जी को बहुत प्रिय है और इससे सकारात्मक माहौल बनता है. बैठी हुई मुद्रा में भगवान हनुमान तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.

 

HIGHLIGHTS

  • घर में आर्थिक और शारीरिक समस्या सामने आ सकती हैं
  • हनुमान जी की छाती चीरने वाली तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए
  • पर्वत को उठाने वाली तस्वीर  घर में लगाने से बचना चाहिए
vastu tips for hanuman ji hanuman ji photo niyam keep this type hanuman ji photo at home hanuman photo rules vastu tips which hanuman ji photo is good for home
Advertisment
Advertisment
Advertisment