Advertisment

Vastu Tips: घर में सोच-समझकर बनाएं स्‍टोर रूम, गलत दिशा में बनने से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आम तौर पर हर घर में स्‍टोर रूम बनाया जाता है, जिसमें उन सामानों को रखा जाता है जिनका नियमित रूप से इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है. स्‍टोर रूम को लेकर भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
vastu

घर में सोच-समझकर बनाएं स्‍टोर रूम, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्‍किलें( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आम तौर पर हर घर में स्‍टोर रूम (Store Room) बनाया जाता है, जिसमें उन सामानों को रखा जाता है जिनका नियमित रूप से इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है. स्‍टोर रूम को लेकर भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, सही दिशा में स्‍टोर रूम न होने से कई परेशानियां घेर सकती हैं. साथ ही गलत दिशा में स्टोर रूम होने से स्वास्थ्य और धन से जुड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. आइए जानते हैं स्टोर रूम को लेकर वास्‍तु शास्‍त्र के क्‍या नियम हैं:

  • स्टोर रूम की दीवारों को गहरे और चटख रंगों से न रंगे. हल्का पीला या ऑफ व्हाइट कलर स्टोर रूम के लिए बेहतर रंग हो सकता है.
  • स्टोर रूम उत्तर-पश्चिम दिशा में हो तो शुभ माना जाता है. स्टोर रूम में ही पूजा का स्थान और भी शुभ होता है. इससे परिवार आर्थिक रूप से सम्पन्न होकर मान-सम्मान प्राप्त करता है.
  • स्टोर रूम में किसी बर्तन को खाली न रखें.
  • स्टोर रूम अगर पूरब दिशा में हो तो घर में नकारात्‍मक असर पड़ता है. आदमी चाहकर भी लोगों से अच्छे रिश्ते नहीं निभा पाता.
  • दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में स्टोर रूम होने से घर के सर्वेसर्वा की आमदनी में गिरावट आ जाती है.
  • दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्टोर रूम बनाने और उसमें अनाज जमा करने से जल्दी कीड़े लगने लगते हैं. घर की आमदनी भी कम हो जाती है.
  • उत्तर दिशा में स्टोर रूम तो बनाना ही नहीं चाहिए. सोने के लिए स्टोर रूम का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

वास्‍तु टिप्‍स vastu shastra स्‍टोर रूम Store Room वास्‍तु शास्‍त्र vastu tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment