Vastu Tips 2023 : ये चमत्कारी हरा पौधा दूर कर देगा आपकी आर्थिक परेशानियां, आज ही घर में लगाएं

व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियों के लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई सारे उपाय बताए गए हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Vastu Tips 2023

Vastu Tips 2023( Photo Credit : social media )

Vastu Tips 2023 : व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियों के लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई सारे उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां जैसे कि धन संबंधित, भाग्य संबंधित, बीमारी संबंधित और सफलता संबंधित दूर हो जाती है. वहीं पेड़-पौधे भी हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं. चाहे वे ज्योतिष से संबेधित हो या फिर वास्तु से संबंधित हो. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में एक खास हरे रंग के पौधे को घर में लगाने के बारे में बताएंगे, जिसे लगाने ले आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा और धन वृद्धि भी होगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Jagannath Sahastradhara Snan: 4 जून को भगवान जगन्नाथ करेंगे सहस्त्रधारा स्नान, अगले 14 दिन तक नहीं होंगे दर्शन

बेहद आकर्षक दिखने वाला ये पौधा जिसे मारपंखी कहा जाता है. इस पौधे का वास्तु शास्त्र में खास महत्व है. मोरपंखी न सिर्फ सुंदर होता है, बल्कि मनुष्य के जीवन में आ रही कई तरह की परेशानियों को दूर करता है. 

घर में मोरपंखी के पौधे लगाने से होता है ये लाभ 
1. वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर आप अपने घर में मोरपंखी का पौधा लगाते हैं, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि अगर आप जोड़े में मोरपंखी के पौधे लगाते हैं, तो उस घर में मौजूद सभी सदस्य की बुद्धि तेज होती है और सभी परिजनों में एकाग्रता विकसित होता है. अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, तो उसे मोरपंखी का पौधा घर के उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में मां लक्ष्मी विराजती हैं और आर्थिक तंगी जैसे परेशानियां दूर हो जाती है. 

2. वास्तु शास्त्र के हिसाब से यदि आपने किसी से कर्जा लिया है या फिर आपके द्वारा लिया गया लोन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, तो तो ऐसे में आपको घर में मोरपंखी का पौधा लगाना चाहिए. इस उपाय से आपके ऊपर चढ़ा कर्ज उतर जाएगा और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिल जाएगी.

kis disha me lagaen morpankhi benefits of morpankhi morpankhi ke saral Vastu upay vastu tips of morpankhi Simple and easy vastu tips Lucky Vastu tips 2023 Easy vastu tips
      
Advertisment