/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/1-16.jpg)
Vastu Tips 2023( Photo Credit : social media )
Vastu Tips 2023: कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसी मुश्किलें आती है, जिससे बाहर निकलना बहुत कठिन हो जाता है. कई बार तो वास्तु दोष होने के कारण ये सारी परेशानियां होती है, जिसका हमें पता नहीं चल पाता है. वास्तु शास्त्र में घर के हर एक कोने और घर में रखी हर एक चीज का बहुत ही खास महत्व है. कभी-कभी गलत स्थान पर हम कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिससे घर में नकारात्मकता का संचार होने लग जाता है. अब ऐसे में वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनका आपको खास ख्याल रखना है.
ये भी पढ़ें - Jyeshta Amavasya 2023: ज्येष्ठ अमावस्या और वट सावित्री व्रत एक साथ, जानें शुभ मुहूर्त
इन वास्तु टिप्स को जरूर करें फॉलो
1. वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं. इसे लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. तुलसी नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है. इसे हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए लेकिन आप इसे उत्तर या उत्तर- पूर्व दिशा में लगा सकते हैं.
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार , घर के मुख्य द्वार पर कभी भी शू स्टैंड नही रखना चाहिए. अगर आपके पास जगह नहीं है, तो आप इसे पश्चिम दिशा में रख सकते हैं और इसे हमेशा ढककर ही रखें.
3. वास्तु के हिसाब से कभी भी उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए, उत्तर दिशा में सिर करके सोने से नींद अच्छी नहीं आती है और इसका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और व्यक्ति जल्दी बीमार पड़ने लग जाता है.
4. घर में घड़ियां हमेशा दीवार पर पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में दीवार घड़ी लगाने से नए अवसर की प्राप्ति होती है. इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी घर में बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए. इससे आपके सभी काम रुक सकते हैं और व्यक्ति को कभी किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. दीवार पर हरे रंग की घड़ियां लगाने से बचें.
5. घर की नेमप्लेट हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार, नेमप्लेट लगाने से व्यक्ति को नए अवसर की प्राप्ति होती है. इससे व्यक्ति पर अच्छा प्रभाव भी पड़ता है.
6. वास्तु शास्त्र में दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों के साथ फर्नीचर जरूर रखें. जबकि उत्तर और पूर्व दिशा में हल्का फर्नीचर रखना चाहिए. घर में धातु के फर्नीचर रखने से बचना चाहिए.