logo-image

वास्तु टिप्स 2022 : भूलकर भी ना खरीदें इस दिन चकला बेलन, वरना होगा भारी नुकसान

हमारे रसोईघर में चकला-बेलन का काफी अहम रोल होता है.

Updated on: 29 Nov 2022, 08:27 PM

नई दिल्ली :

वास्तु टिप्स 2022 : हमारे रसोईघर में चकला-बेलन का काफी अहम रोल होता है, इसके बिना रोटी नहीं बन पाती है.लेकिन क्या आप जानते हैं, चकला-बेलन आपको धनवान भी बना सकता है और आुपके घर की सुख-समृद्धि बनीं रहती है.लेकिन क्या आप जानते हैं, कि चकला-बेलन अगर आपने सही तरीके से नहीं खरीदा है, तो ये आपको राजा से रंक भी बना सकती है. तो ऐसे में आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि चकला-बेलन खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि घर में सकारात्मकता बनीं रहे और घर में धन की कभी कमी न हो. 

इस दिन भूलकर भी ना खरीदें चलका-बेलन

1-मंगलवार और शनिवार के दिन भूलकर भी चकला-बेलन ना खरीदें, इससे घर की सुख-शांति चली जाती है और आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है.

2-बुधवार के दिन चकला-बेलन खरीदना बेहद शुभ होता है.इससे घर में अगर कोई वास्तु दोष होता है, तो वह कम हो जाता है.

3-कभी भी चकला-बेलन को उल्टा करके ना रखें, इससे वास्तु दोष बढ़ जाता है और जीवन में परेशानियां आती रहती है. 

4-चकला बेलन को हमेशा साफ करके रखें, इससे घर में कभी धन हानि नहीं होगी. 

5- रोटी बनाते वक्त चकला-बेलन की आवाज नहीं आनी चाहिए, इससे घर की शांति चली जाती है.