Advertisment

Vastu Shastra For Phoenix Bird: फीनिक्स बर्ड की ये फोटो खोल देगी विकास के रास्ते, मन चाहि सफलता चूमेगी कदम

Vastu Shastra For Phoenix Bird: वास्तु शास्त्र के अनुसार फीनिक्स पक्षी सफलता प्रदान करने वाली उर्जा, प्रसिद्धि और विकास का प्रतिनिधित्व करता है. इस पक्षी की तस्वीर अथवा मूर्ति को घर के दक्षिणी भाग में रखना चाहिए.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Vastu Shastra For Phoenix Bird

फीनिक्स बर्ड की ये फोटो खोल देगी विकास के रास्ते, सफलता चूमेगी कदम ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Vastu Shastra For Phoenix Bird: पक्षियों को अक्सर आसमान में उड़ता देख एक बार हर व्यक्ति के जहन में ये ख्याल आता है कि काश वो भी इनकी तरह उड़ पाता. पक्षियों को आज़ादी का प्रतिक माना जाता है. हालांकि शहरों में रहने वाले लोग अब पक्षियों की चहक को कम ही महसूस कर पाते हैं. जिसके चलते वह घरों में पक्षी की तस्वीर या फिर पक्षी को ही घर में रख लेते हैं. पक्षियों का घर में होना शुभ माना जाता है. लेकिन अगर घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर हो तो और भी अच्छा माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Chaturmas 2022 Ashubh Vivah: चतुर्मास के दौरान वर्जित हो जाते हैं सभी मांगलिक कार्य, पर विवाह पर ताला लगाता है इस ग्रह का प्रभाव

फीनिक्स पक्षी सफलता प्रदान करने वाली उर्जा, प्रसिद्धि और विकास का प्रतिनिधित्व करता है. इस पक्षी की तस्वीर अथवा मूर्ति को घर के दक्षिणी भाग में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सफलता के रास्ते में आ रही कठिनाइयों से बाहर निकलने में आसानी होती है.

यह व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है जिससे उस व्यक्ति में अपने काम के प्रति एक नई उमंग और एक नई आशा आ जाती है. लेकिन यहां एक बात और बता दें-वास्तविकता में फीनिक्स पक्षी कोई पक्षी नहीं है बल्कि यह एक कल्पानाकृति है जिसे सफलता का रूप माना जाता है. क्योंकि असल में ऐसा कोई पक्षी कभी देखा ही नहीं गया है.

फिनिक्स पक्षी की तस्वीर picture of phoenix bird in your home Vastu Shastra For Phoenix Bird फिनिक्स पक्षी Place a picture of a phoenix bird phoenix bird in this direction of the house vastu tips Vastu Shastra for picture of a phoenix bird वास्तु टिप्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment