Valentine's Day Numerology: वैलेंटाइन डे पर जानें, किस मूलांक का साथी आपके लिए है बेस्ट

Valentine's Day Love Numerology: अगर आपको सही लाइफ पार्टनर मिल जाए तो आप जीवन में वो सब हासिल कर सकते हैं जिसकी आप कामना करते हैं. वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर आपकी जन्मतिथि से जानते हैं कि कौन से मूलांक के लोग आपके लिए बेस्ट हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Valentine's Day Love Numerology:

Valentine's Day Love Numerology: Photograph: (News Nation)

Valentine's Day Love Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपका एक मूलांक जिसे लाइफ पाथ नंबर भी कहते हैं, होता है, जो आपके व्यक्तित्व और प्रेम जीवन को प्रभावित करता है. वैलेंटाइन डे के अवसर पर, आइए जानते हैं कि किस मूलांक के व्यक्ति के साथ आपकी संगति सबसे बेहतर हो सकती है. लेकिन उससे पहले अगर आप ये नहीं जानते की अपने मूलांक की गणना कैसे करें तो ये भी सीख लें. 

Advertisment

अपनी जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़कर एक अंक में परिणत करें. उदाहरण के लिए, यदि आपकी जन्मतिथि 24 जुलाई 1990 है, तो 2 + 4 = 6 इस प्रकार, आपका मूलांक 6 होगा. तो अब आपने अपना मूलांक निकालना सीख लिए अब इस आधार पर ये जानते हैं कि लाइफ पार्टनर के रूप में किस मूलांक के व्यक्ति के साथ आपकी संगति अच्छी रहेगी. 

मूलांक 1 

जिनकी जन्मतिथि 1, 10, 19, 28 है उनका मूलांक 1 होगा. इनके लिए सर्वोत्तम साथी जो रहेंगे वो मूलांक 3, 4, 5, 7 वाले होंगे. इनकी विशेषताओं की बात करें तो ये नेतृत्व गुण, आत्मविश्वास और स्वतंत्रता पसंद लोग होते हैं. 

मूलांक 2 

अब बात करते हैं मूलांक 2 की जिनकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 है उनके लिए मूलांक 4, 6, 8, 9 वाले लाइफ पार्टनर अच्छे रहेंगे. ये लोग संवेदनशील, सहयोगी और कूटनीति में एक्सपर्ट होते हैं. 

मूलांक 3 

जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 को हुआ है उनको मूलांक 1, 5, 6, 7 वाले व्यक्ति से रिश्ता रखना चाहिए. ये आपके मित्र नंबर हैं. आपकी विशेताएं हैं रचनात्मकता, उत्साह और सामाजिकता

मूलांक 4 

जन्मतिथि 4, 13, 22, 31 वाले लोगों के लिए मूलांक 1, 2, 7, 8 वाले साथ सर्वोत्तम रहेंगे. ये लोग व्यावहारिकता, संगठन, दृढ़ता वाले होते हैं. ऐसे में सही लाइफ पार्टनर अगर इन्हें मिले तो ये हर सफलता हासिल कर सकते हैं. 

मूलांक 5  

नंबर 5 की बात करें तो जन्मतिथि 5, 14, 23 वाले मूलांक 1, 3, 6, 9 वालों को अपना लाइफ पार्टनर चुनेंगे तो इन्हें ज्यादा खुशी मिलेगी. ये उत्सुकता, अनुकूलनशीलता, स्वतंत्रता प्रिय लोग होते हैं. 

मूलांक 6 

जन्मतिथि: 6, 15, 24 जिन लोगों का मूलांक हैं उन्हें जीवनसाथी के रूप में मूलांक 2, 3, 5, 9 में से किसी एक मूलांक से अपने रिश्ता बनाना चाहिए. ये प्रेम, सौंदर्य, सामंजस्य पसंद लोग हैं. 

मूलांक 7 

आपका जन्म 7, 16, 25 में से किसी भी महीने की इन तारीखों को हुआ है तो मूलांक 1, 3, 4, 9 वाले लोगों के साथ आपकी अच्छी पटेगी. आध्यात्मिकता, विश्लेषण, अंतर्दृष्टि प्रिय ये लोग बेहद शानदार होते हैं. 

मूलांक 8 

शनि का नंबर है. जिनकी जन्मतिथि 8, 17, 26 है वो मूलांक 2, 4, 6 नंबर के लोगों को जीवनसाथी बनाएंगे तो इनके लिए अच्छा रहेगा. ये लोग महत्वाकांक्षा, अनुशासन, दृढ़ता वाले होते हैं. 

मूलांक 9 

अगर आपका जन्म 9, 18, 27 में से किसी भी एक तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा. आपके लिए मूलांक 2, 5, 6, 7 वाले लोग अच्छे रहेंगे. आपकी विशेषताए हैं उदारता, साहस, ऊर्जा, तो आप इसके अनुसार ही अपना लाइफ पार्टनर चुनें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Love Numerology lucky numerology people Valentines day Numerology mulank
      
Advertisment