Chandra Grahan 2022 : चंद्रग्रहण उतरने के बाद घर में करें ये बदलाव, किस्मत देगी आपका साथ

हमारे धार्मिक ग्रंथ में ग्रहण कैसा भी हो शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, इस दौरान हमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Vaikunth Chaturdashi 2022

Vaikunth Chaturdashi 2022( Photo Credit : Social Media)

हमारे धार्मिक ग्रंथ में ग्रहण कैसा भी हो शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, इस दौरान हमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि दिनांक 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों का बदलाव करने से इसका हमारे जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव होता है.

Advertisment

आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ग्रहण के बाद हमें क्या करना चाहिए,अपने घर में ऐसा क्या बदलाव करें कि, इससे हमारे जीवन में खुशहाली आए इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार हो.

ये भी पढ़ें-Vaikunth Chaturdashi 2022 : वैकुंठ चतुर्दशी के दिन करें ये काम, मिटेगा 14000 पापों का दोष

ग्रहण उतरने के बाद क्या करें?

गंगा जल का जरूर करें छिड़काव
ग्रहण के बाद घर के सभी कोने में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें. हमारे हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गंगा जल सबसे पवित्र माना गया है. जब ग्रहण लगता है तब हमारे आस-पास का वातावरण नकारात्मक हो जाता है. इस दौरान में हमें पूजा करने की मनाही होती है.

ऐसे में ग्रहण के बाद गंगा जल से सारे घर में छिड़काव करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है सकारात्मकता संचार होता है. यही नहीं गंगा जल के छिड़काव से घर में सुख-शांति भी बनीं रहती है.

भगवान की मूर्तियों का इस तरह से रखें ख्याल
मान्यता है कि ग्रहण के बाद सभी चीजें अशुद्ध हो जाती हैं. ऐसे में हमें घर में रखी भगवान की मूर्तियों को गंगा जल से स्नान कराना चाहिए. आप मूर्तियों की सफाई के लिए दही, शहद, दूध का प्रयोग कर सकते हैं. भगवान को स्नान कराने के बाद उन्हें स्वच्छ वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें.

घर में भगवान के मंदिरों की साज-सजावट भी बदलें
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि ग्रहण के बाद सारी चीजें अशुद्ध हो जाती हैं, मंदिरों में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, इसलिए मंदिरों में रखे गए सभी चीजों का स्थान बदलना जरूरी है और जो साज-सजावट की चीजें हैं, उनको जल में प्रवाहित कर दें.

HIGHLIGHTS

  • ग्रहण के बाद क्या करें?
  • भगवान की मूर्तियों का किस तरह रखें ख्याल?
  • घर में भगवान के मंदिरों की साज-सजावट ऐसे बदलें

Source : News Nation Bureau

चंद्र ग्रहण के बाद कैसे करें सफाई Lunar Eclipse 2022 dos and donts उप-चुनाव-2022 lunar eclipse 2022 चंद्र ग्रहण Chandra Grahan 2022 Donts Chandra Grahan 2022 Does
      
Advertisment