भारत का अनोखा मंदिर, जहां लोहे की जंजीरों से बंधे हैं हनुमान जी

भारत में हनुमान जी के कई प्राचीन मंदिर है, जिनकी काफी आस्था है. कुछ मंदिर तो ऐसे हैं जिनका इतिहास काफी रोचक है. वहीं एक ऐसा मंदिर हैं जहां हनुमान जी लोहे की जंजीरों से बंधे हुए है.

भारत में हनुमान जी के कई प्राचीन मंदिर है, जिनकी काफी आस्था है. कुछ मंदिर तो ऐसे हैं जिनका इतिहास काफी रोचक है. वहीं एक ऐसा मंदिर हैं जहां हनुमान जी लोहे की जंजीरों से बंधे हुए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bedi hanuman Temple

Bedi Hanuman Temple

ओडिशा के पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर स्थापित है, जिसकी मान्यता दूर-दूर तक फैली है. वहीं इस मंदिर के पास ही बेड़ी हनुमान मंदिर भी स्थापित है, जो बहुत ही प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में हनुमान जी की जो मूर्ति स्थापित है, उसे जंजीरों से बंधा देखा जा सकता है.  इसके पीछे एक अद्भुत कथा है. से दरिया महावीर हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. आइए आपको इस मंदिर के बारे में बताते है. 

Advertisment

क्या है इसके पीछे की कहानी

पौराणिक कथा के अनुसार, दरअसल एक बार सभी देवी-देवताओं, मनुष्यों में भगवान जगन्नाथ के दर्शन की इच्छा पैदा हुई. वहीं सभी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी धाम पहुंचे. इसी प्रकार समुद्र को भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने की इच्छा हुई, जिसके लिए वह मंदिर में प्रवेश कर गए. जिससे मंदिर और भक्तों को नुकसान पहुंचने लगा. तब भगवान श्रीजगन्‍नाथ ने पुरी धाम की रक्षा का दायित्व हनुमान जी को सौंपा.

हनुमान जी ने की रक्षा

वहीं हनुनमान जी के डर से समुद्र ने मंदिर में प्रवेश करना बंद कर दिया. जिसके बाद हनुमान जी दिन-रात मंदिर की पहरेदारी करने लगे, ताकि समुद्र अंदर प्रवेश न कर सके. ऐसे में समुद्र ने हनुमान जी को अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करता है. समुद्र हनुमान जी से कहता है कि क्या आपको मंदिर में जातक भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का मन नहीं करता. यह सुनकर हनुमान जी को लगता है कि उन्हें भी दर्शन के लिए मंदिर में जाना चाहिए. जैसे ही हनुमान जी, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करते हैं, तो उनके पीछे-पीछे समुद्र भी मंदिर में प्रवेश कर जाता है. समुद्र के प्रवेश से फिर से मंदिर को हानि का सामना करना पड़ा.

इसलिए बांधा बेड़ी से 

तब श्री जगन्नाथ जी ने हनुमान जी को बेड़ी से बांध दिया. ताकि उनके पीछे-पीछे समुद्र, मंदिर के अंदर न आ सके. माना जाता है कि जिस स्थान पर भगवान जगन्नाथ ने हनुमान जी को बेड़ी से बांधा था, आज वहीं पर बेड़ी हनुमान मंदिर स्थापित है. भगवान हनुमान के इस मंदिर की दरिया महावीर के नाम से भी जाना जाता है. 'दरिया' का मतलब है समुद्र और यह नाम जगन्नाथ मंदिर को समुद्र की लहरों से बचाने में भगवान हनुमान की भूमिका से उत्पन्न हुआ है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi बेड़ी हनुमान मंदिर पुरी Bedi Hanuman Temple Puri Bedi Hanuman Temple Puri History Bedi Hanuman Temple
      
Advertisment