Tuesday Mantra 2022 : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, सारे काम होंगे मंगल

मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित दिन है, इस दिन इनकी पूजा करने से सारे काम मंगल होते हैं

मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित दिन है, इस दिन इनकी पूजा करने से सारे काम मंगल होते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Tuesday Mantra 2022

Tuesday Mantra 2022( Photo Credit : Social Media )

Tuesday Mantra 2022 : मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित दिन है, इस दिन इनकी पूजा करने से सारे काम मंगल होते हैं, सोई बाधा नहीं आती है. वहीं दूसरी तरफ अगर आप इनकी विधिवत पूजा करते हैं, तो ये सारे दोषों का निवारण कर देते हैं. जिससे आपके कोई भी काम में रुकावट नहीं आएगी और आपके सारे काम बिना किसी बाधा के पूरे होंगे, तो आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से मंत्र जाप करना शुभ होता है, जिससे बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं और जीवन में कभी कोई बाधा नहीं आएगी और आपकी मनोकामनी पूरी होगी. 

Advertisment

मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप

1- शत्रु नष्ट करने के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर शत्रु आपके जीवन में बढ़ गए हैं, तो उनको नष्ट करने के लिए आपको 'ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा' इस मंत्र का जाप करना चाहिए. 

2-मनोकामना पूरी करने के लिए 
मनोकामना पूरी करने के लिए 'महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते,हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये. इस मंत्र का जाप करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी. 

3-भय दूर करने के लिए
भय दूर करने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करें.

4-तरक्की के लिए 
तरक्की के लिए ऊं पिंगाक्षाय नमः मंत्र का जाप करना बेहद शुभ होता है. 

Hanuman Mantra Hanuman Chalisa Video Mangalwar Upay Bajrang Bali fast Mangalwar Hanuman Ji Mantra hanuman ji mantra puja-path spiritual hindi news
Advertisment