Mangal Gochar 2025: ज्योतिषीय दृष्टि से गोचर एक महत्वपूर्ण घटना होती है. आपकी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास में गोचर के दौरान बदलाव आते हैं. जिन जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है उन्हे नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में सफलता के अवसर मिलने लगते हैं. मंगल राशि का मिथुन राशि में प्रवेश होने के बाद ये प्रभाव जातकों पर 45 दिनों तक रहता है. इस ग्रह गोचर से खासतौर पर मिथुन, कुंभ, तुला और मकर राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. अगर आप भी इसके शुभ फल पाना चाहते हैं तो आज मंगलवार से ही ये उपाय शुरू कर दें.
नौकरी में तरक्की दिलाने वाला उपाय
नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो आप आज सूर्यास्त से पहले हनुमान जी के मंदिर जाकर सिंदूर और चोला चढ़ाएं. सुंदरकांड का पाठ करें. अगले 45 दिनों में आने वाले हर मंगलवार को भी आप ये उपाय कर सकते हैं. इस गोचर के उपायों से कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी. प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां और वेतन वृद्धि के योग बन सकते हैं.
व्यापार में वृद्धि दिलाने वाला उपाय
व्यापार से जुड़े जातकों को नए सौदे मिल सकते हैं. धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और पुराने निवेश लाभकारी साबित होंगे. मंगल का रंग लाल है. इस दिन लाल वस्त्र पहनने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. आज और आने वाले 45 दिनों के हर मंगलवार के दिन आप जरूरतमंदों को मसूर की दाल और लाल रंग की मिठाई दान करें.
इसके अलावा किसी भी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे मंगल दोष से मुक्ति मिलेगी और आत्मविश्वास बढ़ता है. रोजाना माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाएं. ये मंगल की शुभता को बढ़ाने में सहायक होता है.
यह भी पढ़ें: Mangal Rashi Parivartan 2025: आज मंगल ग्रह का मिथुन राशि में होगा प्रवेश, जानें किस राशि की सुधरेगी आर्थिक स्थिति
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)