/newsnation/media/media_files/2025/08/15/top-10-beautiful-wishes-message-for-krishna-janmashtami-you-can-send-to-your-near-and-dear-2025-08-15-15-56-49.jpg)
top 10 beautiful wishes message for krishna janmashtami you can send to your near and dear Photograph: (social media)
Krishna Janmashtami 2025: नंद लाल के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस बार 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके लिए घर-घर तैयारियां हो रही हैं. साज-सज्जा के साथ-साथ तरह-तरह के पकवानों की खुशबू से गली-मौहल्ले महक रहे हैं. अब जन्माष्टमी पर यदि आप अपने सगे-संबंधियों और करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उन्हें मैसेज भेज सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 10 शुभकामना मैसेज बता रहे हैं, जिनमें से किसी एक को चुनकर आप भेज सकते हैं.
Krishna Janmashtami 2025 पर भेज सकते हैं ये शुभकामनाएं
1. माखन चोर, नंदलाल, गोकुल के राजा भगवान श्रीकृष्ण आपके जिंदगी में सारी खुशियां भर दें। जय श्री कृष्ण! Happy Krishna Janmashtami 2025!
2. आपके परिवार में भी कान्हा की बांसुरी की मधुर धुन गूंजे, और हर दिन राधा-कृष्ण के प्रेम की तरह पवित्र और खूबसूरत हो। Happy Krishna Janmashtami 2025!
3. राधा-कृष्ण का पवित्र प्रेम आपके जीवन में भी मिठास भर दे और आपकी खुशियों की झोली कभी खाली ना हो। Happy Krishna Janmashtami 2025!
4. कान्हा के संग आपके जीवन में प्रेम, भक्ति और आनंद का अमृत हर दिन बरसता रहे। जय कन्हैया लाला की। Happy Krishna Janmashtami 2025!
5. श्रीकृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन आपके जीवन में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि लाए। आपको किसी की भी नजर ना लगें। Happy Krishna Janmashtami 2025!
6. जय कन्हैया लाल की! जन्माष्टमी के खास मौके पर आपके घर में भी माखन और मिश्री जैसा मीठा प्रेम और सुख-समृद्धि का वास हो। Happy Krishna Janmashtami 2025!
7. माखन-मिश्री जैसा मीठा हो आपका जीवन और मुरली की तरह मधुर हो आपकी वाणी। Happy Krishna Janmashtami 2025!
8. माखन चोर नंदलाल का आशीर्वाद सदा आपके और आपके परिवार पर बना रहे। जय कन्हैया लाल की! Happy Krishna Janmashtami 2025!
9. कान्हा की रंग बिरंगी बांसुरी की तरह आपका जीवन भी खुशियों से चहकता रहे, और जिंदगी के हर मोड़ पर कृष्ण जी का आशीर्वाद आपके साथ रहे। Happy Krishna Janmashtami 2025!
10. इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण आपके घर खुशियों और प्रेम का आशीर्वाद बरसाएं। आप हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहिए। Happy Krishna Janmashtami 2025!
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)