/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/07/-63.jpg)
Chanakya Niti( Photo Credit : File Photo)
Chanakya Niti: कुछ लोग बातूनी स्वभाव के होते हैं. उनका ऐसा होना ही उनकी सफलता में एक बड़ी बाधा बन जाता है. क्यों कि इस तरह के लोग अपने सारे राज आसानी से खोल देते हैं. वे चाह कर भी बात को दबा नहीं पाते. वहीं नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने कुछ बातों को कभी उजागर ना करने की बात कही है. चाणक्य नीति में कई बातों के बारे में जानकारी मिलती है जिनका आम आदमी के जीवन से संबंध है. कहते हैं चाणक्य नीति का अनुसरण करना जीवन में सफलता का द्वार खोल देता है. इन बातों को मानने से व्यक्ति अपनी परेशानियों से निजात पा लेता है. आइये फटाफट नजर डालते हैं कौन सी ऐसी बातें हैं, जिन्हें कभी किसी के सामने उजागर नहीं करना चाहिए.
दांपत्य जीवन की बातें
आपका चाहे मित्र किनता ही घनिष्ठ क्यूं ना हो, उसे कभी भी अपने जीवनसाथी से जुड़े रहस्यों को कभी उजागर नहीं करना चाहिए. चाणक्य नीति के अनुसार दो लोगों के बीच कुछ ऐसी बातें होती हैं जो कभी किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं पता चलनी चाहिए. ऐसा होने पर तीसरा व्यक्ति आपके संबंधों में कलह उत्पन्न कर सकता है. यही नहीं वह इसका अपने हित के लिए भी फायदा उठा सकता है.
आर्थिक स्थिति की जानकारी
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को कभी भी अपने धन की जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के सामने उजागर नहीं करनी चाहिए. धन से जुड़ी बातों में ही आपका लाभ हानि भी शामिल होता है. इसलिए धन की बात को हमेशा सीक्रेट बना कर रखने में ही समझदारी मानी जाती है.
धोखे की बात
अगर जीवन में कभी आपको धोखा मिला हो तो इससे आप सबक लेते हैं. लेकिन किसी व्यक्ति को कभी खुद को मिले धोखे के बारे में गलती से भी नहीं बताना चाहिए.