ये है दुनिया का सबसे पुराना धर्म, जानिए हिंदू और सनातन धर्म में क्या है फर्क

जब भी कोई सबसे पुराने धर्म की बात करता है तो दिमाग में सबसे पहले हिंदू धर्म की बात आती है, लेकिन क्या वाकई हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है या नहीं. आइए आपको बताते है.

जब भी कोई सबसे पुराने धर्म की बात करता है तो दिमाग में सबसे पहले हिंदू धर्म की बात आती है, लेकिन क्या वाकई हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है या नहीं. आइए आपको बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Religion

Religion

धर्म का अर्थ होता है सही काम करना या फिर अपने कर्तव्य पथ पर चलना. वहीं धर्म को नियम भी कहा जा सकता है. हर धर्म के अपने कुछ विशेष नियम और रीति-रिवाज होते हैं. जिससे उस धर्म को एक अलग पहचान मिलती है. वहीं दुनिया में कई धर्म पाए जाते हैं. जैसे सनातन धर्म, इस्लाम धर्म, सिख और ईसाई धर्म. दुनिया में कई धर्म अस्तित्व में आए लेकिन कुछ टाइम के बाद लुप्त हो गए. जबकि कुछ धर्म आज भी जीवित हैं. उन धर्मों को मानने वाले लोगों की संख्या आज काफी ज्यादा है. आइए आपको बताते है कि दुनिया का सबसे  पुराना धर्म कौन सा है. 

हिंदू धर्म और सनातन धर्म में फर्क

Advertisment

हिंदू धर्म, सनातन धर्म की विविधताओं और व्यावहारिक रूपों का प्रतिनिधित्व करता है. इसे आसान शब्दों में समझें तो सनातन धर्म एक सिद्धांत और जीवन दर्शन है. हिंदू धर्म इस दर्शन के आधार पर विकसित सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं हैं. सनातन धर्म को ही पृथ्वी का सबसे प्राचीन धर्म माना जाता है. हिंदू धर्म उसी सनातन धर्म का आधुनिक और क्षेत्रीय रूप है. दोनों का उद्देश्य मानवता को सत्य, धर्म और ब्रह्मांडीय चेतना के करीब लाना है. सनातन धर्म की जड़ें गहरी और सार्वभौमिक हैं, जबकि हिंदू धर्म उसकी शाखाओं की तरह है, जो जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करता है.

सबसे पुराना धर्म

हिंदू धर्म को विश्व का सबसे प्राचीन धर्म माना जाता है. खास बात ये है कि इस धर्म की उत्पत्ति या संस्थापक को लेकर किसी भी तरह का ठोस प्रमाण या निश्चित तिथि की जानकारी नहीं है. ब्रिटानिका स्त्रोत के मुताबिक पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वालो लोगों की आबादी (1.2-1.3) अरब से ज्यादा है. जो पूरे भारत, भारत उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया में व्यापक रूप से काफी प्रचलित है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म भी यही है. 

बाकी के धर्म

मिस्त्र धर्म की शुरुआत पागैतिहासिक काल में ही हुई थी, किंतु इसका स्थापित स्वरूप करीब 3000 ईसा पू्र्व से पहले ही माना जाता है. हालांकि ये धर्म अब लुप्त हो चुका है.

मेसोपोटामियन धर्म की शुरुआत करीब 4100-2900 ईसा पूर्व के उरुक काल में हुई थी. अब ये धर्म केवल इतिहास तक ही सीमित है.

यूनानी धर्म की शुरुआत करीब कांस्य युग (3000-1050 ईसा पूर्व) या उससे भी पहले, नवपाषाण काल ​​से मानी जाती है. ये धर्म भी पौराणिक कथा तक ही सीमित रह गया है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi which is the oldest religion on earth Hindu Dharm hinduism sanatan dharm
Advertisment