इस नाम की लड़कियों को कभी भी शादी के लिए इनकार न करें, शादी करने के बाद घर होगा स्वर्ग

हिंदू धर्म में शादी सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. शादी से पहले हर लड़का-लड़की एक अच्छे परिवार में शादी की कामना करता है.

हिंदू धर्म में शादी सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. शादी से पहले हर लड़का-लड़की एक अच्छे परिवार में शादी की कामना करता है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
इस नाम की लड़कियों को कभी भी शादी के लिए इनकार न करें, शादी करने के बाद घर होगा स्वर्ग

सांकेतिक फोटो

हिंदू धर्म में शादी सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. शादी से पहले हर लड़का-लड़की एक अच्छे परिवार में शादी की कामना करता है. शादी से पहले लोग नात-रिश्तेदारी में एक दूसरे के परिवार के बारे में पता करते हैं. शादी से पहले नाम, कुंडली और पंचाग का मिलान किया जाता है. आज हम आपको ऐसे नाम की लड़कियों का बारे में बता रहें हैं जिनसे शादी करके आपका घर स्वर्ग बन जाएगा.

Advertisment

D नाम की लड़किया
जिनका नाम D अक्षर से होते है, जैसे दीप्ति, देवांशी, दिव्यांशी, दिव्या आदि. D से शुरू होने वाली लड़कियों की शादी जिस भी घर में होती है वहां पर हमेशा सुख समृद्धि और धन दौलत बनी रहती है. यह अपने साथी को सभी समस्याओं से मुक्ति दिला देती हैं.

G नाम की लड़किया
जिन लड़कियों का नाम G से शुरू होता है जैसे गौरी, गंगा आदि. वह लड़कियां बेहद हसमुख स्वभाव की होती हैं. जिस भी परिवार में जाती हैं उसे खुशियों से भर देती हैं. घर में भी भाग्य लाती है.

Source : News Nation Bureau

zodiac sign who should i marry which name i should marry which name is best to marry marry name g name girls d name girls best name for marry which girls i should marry
      
Advertisment