Worst Days of December 2024: दिसंबर 2024 के सबसे बुरे दिन होने वाले हैं शुरू, इन 5 दिनों में गलती से न करें कोई शुभ काम

Worst Days of December 2024: हर महीने 5 सबसे अशुभ दिन आते हैं. अगर आप भूल से भी इस दौरान कोई मंगल कार्य करते हैं तो आपको इसका बुरा परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है.

Worst Days of December 2024: हर महीने 5 सबसे अशुभ दिन आते हैं. अगर आप भूल से भी इस दौरान कोई मंगल कार्य करते हैं तो आपको इसका बुरा परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Worst Days of December 2024

Worst Days of December 2024

Worst Days of December 2024: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ समय को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार हर महीने पंचांग में ऐसे 5 दिन आते हैं जब किसी भी तरह के शुभ कार्य को करने से बचने की सलाह दी जाती है. इस दिसंबर के महीने में ये पांच अशुभ दिन कब से शुरु हो रहे हैं और कब तक रहेंगे, इन्हें अशुभ क्यों माना जाता है और किस तरह के कार्य इस दौरान नहीं करने चाहिए आइए सब जानते हैं. 

Advertisment

दिसंबर 2024 के सबसे अशुभ दिन 

वैदिक पंचांग में पंचक को सबसे अशुभ समय माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इन 5 दिनों में किसी  भी तरह का कोई मंगल कार्य नहीं करना चाहिए. इस बार दिसंबर 7 से पंचक शुरू हो रहा है जो 11 दिसंबर तक रहेगा. यानि शनिवार से शुरू होकर पंचक काल बुधवार तक रहने वाला है. 

शास्त्रों में बताए नियम के अनुसार अगर पंचक शनिवार के दिन से आरंभ होता है तो इसे मृत्यु पंचक कहा जाएगा. जैसा आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं कि मृत्यु पंचक मृत्यु के समान ही व्यक्ति को कष्ट देने वाला होता है. 

धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ये कहा जाता है कि मृत्यु पंचक के दौरान बुरी शक्तियां सबसे ज्यादा सक्रिय होती है. इससे व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. इस दौरान किए गए टोने टोटके भी असरदार साबित होते हैं. 

ऐसा भी शास्त्रों में नियम है कि अगर किसी का निधन मृत्यु पंचक में होता है तो उसके शव के साथ कुश या आटे की पांच पुतलियों का भी अंतिम संस्कार करना जरूरी होता है. 

अगर आप जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो गलती से भी मृत्यु पंचक के दौरान कोई भी जोखिम वाला कार्य न करें. अगर इससे कोई मुसीबत आयी तो उससे पीछा छुड़ाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. मान्यताएं तो ये भी हैं कि जिस भी व्यक्ति पर इस अशुभ काल का साया होता है उसके साथ दुर्घटनाएं, वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े बिना कारण होने लगते हैं. अगर आप अपने घर का निर्माण करवा रहे हैं को मृत्यु पंचक के दौरान गलती से भी छत न डलवाएं, दक्षिण दिशा में यात्रा न करें लोहे या लकड़ी का सामान इकट्ठा न करें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Mrityu Panchak 2024 Mrityu Panchak Panchak December 2024 Panchang
      
Advertisment