Advertisment

जानें, सबसे पहले कैसे और कहां हुई थी शिवलिंग की स्थापना

सृष्टि के रचयिता देवों के देव महादेव को श्रद्धालु शिवलिंग के रूप में पूजते हैं। शिव पुराण के अनुसार, शिव शंकर को ही जल्द मनोकामना पूर्ण करने वाले भगवान का दर्जा दिया गया है।

Advertisment
author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानें, सबसे पहले कैसे और कहां हुई थी शिवलिंग की स्थापना

सबसे पहले कैसे हुई थी शिवलिंग स्थापना, जानें

Advertisment

सृष्टि के रचयिता देवों के देव महादेव को श्रद्धालु शिवलिंग के रूप में पूजते हैं. शिव पुराण के अनुसार, शिव शंकर को ही जल्द मनोकामना पूर्ण करने वाले भगवान का दर्जा दिया गया है. अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और उनकी पूजा करते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि सबसे पहले शिवलिंग कहां स्थापित हुआ था. आइये हम आपको बताते हैं सबसे पहले शिव शंकर शिवलिंग के रूप में कहां स्थापित हुए और इनके पूजन का प्रारंभ कहां से हुआ.

Advertisment

क्या कहता है लिंगमहापुराण

लिंगमहापुराण में सबसे पहले शिवलिंग की स्थापना कहां हुई. इसका सिलसिलेवार ढ़ग से वर्णन किया गया है. लिंगमहापुराण के अनुसार, एक बार भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच अपनी-अपनी श्रेष्ठता साबित करने को लेकर विवाद हो गया.

लिंग के रहस्य का पता लगाने में जुटे थे ब्रह्मा और विष्णु

Advertisment

दोनों अपने आपको श्रेष्ठ बताने के लिए एक-दूसरे का अपमान करने लगे. लेकिन जब दोनों का विवाद चरम सीमा तक पहुंच गया, तब अग्नि की ज्वालाओं से लिपटा हुआ एक विशाल लिंग दोनों देवों के बीच आकर स्थापित हो गया.

ये भी पढ़ें, शिव के अर्धनारीश्वर रूप के पीछे छिपा है ये वैज्ञानिक रहस्य

इसके बाद दोनों देव इस लिंग के रहस्य का पता लगाने में जुट गए. भगवान ब्रह्मा उस लिंग के ऊपर की तरफ बढ़े और भगवान विष्णु नीचे की ओर जाने लगे. हजारों वर्षों तक जब दोनों देव इस लिंग का पता लगा पाने में नाकाम रहे, तो वह अपनी हार कबूलते हुए फिर उसी जगह पर पहुंचे जहां पर उन्होंने उस विशाल लिंग को देखा था.

Advertisment

इस विशाल लिंग से प्रकट हुए महादेव

लिंग के पास पहुंचते ही दोनों देव उस लिंग के पास से ओम स्वर की ध्वनि सुनाई देने लगी. इस स्वर को सुनकर दोनों को यह अनुमान हो गया है कि यह कोई शक्ति है. इसलिए दोनों देव ओम के स्वर की आराधना करने लगे.

ब्रह्मा और विष्णु की आराधना से भगवान शिव बेहद प्रसन्न हुए और उस विशाल लिंग से स्वयं प्रकट हुए. उन्होंने दोनों देवों को सदबुद्धि का वरदान दिया और वहीं उस विशाल शिवलिंग के रुप में स्थापित होकर वहां से अंतर्ध्यान हो गए. लिंगमहापुराण के अनुसार यही विशाल लिंग भगवान शिव का सबसे पहला शिवलिंग माना जाता है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

History of Shivling
Advertisment
Advertisment