New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/05/33-Ramzan-5-56.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
रमजान (Ramadan) का पाक महीना सोमवार से शुरू होने वाला था. लेकिन लखनऊ में चांद नहीं दिखने की वजह से रमजान 7 मई यानी मंगलवार से शुरू होंगे. मकरजी चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि 7 मई से रमजान का पाक महीना शुरू होगा.
Advertisment
बता दें यह इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार नौवां महीना होता है जिसमें मुसलमान पूरे 29-30 दिनों तक रोजा रखते हैं. रमजान का पाक महीना शुरू होने के बाद ही रोजा शुरू हो जाता है. 30 दिनों के रोजों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का मनाई जाएगी. 30 दिन बाद लोग ईद मनाते हैं. रोजा के दौरान रोजादार पूरे दिन 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं. सेहरी से रोजा की शुरुआत करते हैं तो इफ्तार कर रोजा खोलते हैं.
Source : News Nation Bureau