logo-image

Television Vastu Tips 2022: अगर आप भी गलत दिशा में रखते हैं टीवी, तो रुक जाएगी आपकी तरक्की

टेलीविजन हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं

Updated on: 23 Nov 2022, 06:11 PM

नई दिल्ली :

Television Vastu Tips 2022 : टेलीविजन हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. या यूं कहें कि, टीवी हमारी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई लोगों का आधा दिन ही टीवी देखते हुए बीतता है. लाइफस्टाइल के साथ-साथ धीरे-धीरे टीवी हमारी जरूरत भी बनता जा रहा है. न्यूज हो, सीरीयल हो या फिर फिल्में मनोरंजन के लिए टीवी बेतहरीन माध्यम है. ज्यादातर घरों में टीवी तो होता ही है, लेकिन घर में अगर टीवी का स्थान सही ना हो तो ये हमारे लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.
टीवी के गलत दिशा में रखे जाने से आप आर्थिक तंगी का सामना भी कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि घर में टीवी को किस दिशा में रखा जाए ये पता होना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कि घर में टीवी को किस दिशा में रखें और किस दिशा में बिलकुल भी ना रखें.

घर के इस दिशा में टीवी रखना होता है शुभ

1-वास्तु शास्त्र में घर के दक्षिण-पूर्व दिशा या फिर पूर्व दिशा में टीवी रखना शुभ होता है, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर की तरक्की हमेशा बरकरार रहती है.

2-अगर आप घर में टीवी लगा रहे हैं, तो आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए.

3-टीवी को हमेशा साफ-सुथरा रखें, इससे घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है.

4-घर के एंटरेंस पर टीवी ना रखें, इससे घर में कलह की संभावना बनी रहती है.

अगर बेडरूम में लगा रहे हैं टीवी, तो रखें ये ध्यान

1-घर के बेडरूम में टीवी नहीं लगाना चाहिए.

2-टीवी के स्क्रीन को हमेशा ढककर रखें.

ये भी पढ़ें-Havan Vibhuti Benefits 2022: फेंक ना दें हवन की राख, इनके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान !

3-बेडरूम में टीवी को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें, इससे आपको कभी कोई दोष नहीं लगेगा.