Swapna Shastra: गलती से भी बीवी को न बताएं ऐसा सपना, नहीं तो देखने पड़ेंगे बुरे दिन

Swapna Shastra: सपने तभी सच होते हैं जब वो आप तक रहें. स्वप्नशास्त्र का ज्ञान कहता है कि अगर आप अपने शुभ सपनों को किसी दूसरे व्यक्ति को बताते हैं तो ऐसे सपने कभी सच नहीं होते.

Swapna Shastra: सपने तभी सच होते हैं जब वो आप तक रहें. स्वप्नशास्त्र का ज्ञान कहता है कि अगर आप अपने शुभ सपनों को किसी दूसरे व्यक्ति को बताते हैं तो ऐसे सपने कभी सच नहीं होते.

author-image
Inna Khosla
New Update
swapna shastra Do not tell such dream to your wife

swapna shastra Do not tell such dream to your wife Photograph: (freepik.com)

Swapna Shastra: कहते हैं पति-पत्नी सुख-दुख के साथी होते हैं. उन्हें अपने जीवन से जुड़ी हर बात एक दूसरे से शेयर करनी चाहिए. शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में लिखा है जिसे पति-पत्नी को भी आपस में शेयर नहीं करना चाहिए. स्वप्न शास्त्र में अच्छे और बुरे हर तरह के सपने के बारे में बताया गया है. कई बार आर्थिक लाभ से पहले हमें सपनों में कुछ संकेत मिलते हैं. अगर हम इन सपनों के अर्थ को समय रहते समझ लें तो इनका फायदा ले पाएंगे. 

Advertisment

किसी को नहीं बताने चाहिए ऐसे सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनके बारे में गलती से भी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बताया चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ये सपने किस्मत के सपने होते हैं और अगर हम किसी को बता दें तो इन सपनों पर टोक लग जाती है, जिस कारण ये पूरे नहीं हो पाते. ऐसे सपने देखने वाले जातक को अपने मन में ही इसे रखना चाहिए और उस सपने के पूरा होने के लिए सही कदम उठाने चाहिए. 

  • सपने में अगर आपको चांदी का कलश नजर आए तो समझ लें कि आपको अचानक धन लाभ होने वाला है. ये लाभ आपको नौकरी, सट्टा, नई बिजनेस डील या किसी भी चीज से हो सकता है. 
  • मंदिर या भगवान के सपने भी आसानी से लोगों को नहीं आते. खासकर अगर आपको वैष्णो देवी माता का सपना आता है तो समझ लें कि आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी होने का समय आ चुका है. 
  • सपनों में अगर आप फूल, बगीचा या उजाला देखते हैं तो इसका अर्थ ये होता है कि आपके दुखों का अंत हो चुका है. ये नया सवेरा आपके लिए नई खुशियां लेकर आया है. सुबह उठते ही भगवान को हाथ जोड़कर आप धन्यवाद करें और अपनी किस्मत पर खुश हों. 

ध्यान रखें कि इस तरह के सपने आप अपने करीबी से करीबी व्यक्तियों को भी न बताएं. ऐसे सपने अगर आप किसी दूसरे को बताते हैं तो इसके पूरा होने में समय लग सकता है या ऐसा भी हो सकता है कि ये पूरे न हों या कोई अड़चन आ जाए. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Dream Interpretation Swapna Shastra sapne swapna shastra dhan sanket dhan se jude sapne
      
Advertisment