Surya Transit In Kumbh: माघ पूर्णिमा के दिन सूर्य करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, अगले 30 दिन इन राशि वालों के लिए अच्छे

Surya Transit In Kumbh: लगभग 30 दिनों में सूर्य का राशि परिवर्तन होता है, जिसे संक्रांति तिथि भी कहते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ राशि में सूर्य के प्रवेश होते हैं कुंभ संक्रांति मनायी जाएगी.

Surya Transit In Kumbh: लगभग 30 दिनों में सूर्य का राशि परिवर्तन होता है, जिसे संक्रांति तिथि भी कहते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ राशि में सूर्य के प्रवेश होते हैं कुंभ संक्रांति मनायी जाएगी.

author-image
Inna Khosla
New Update
Surya Transit In Kumbh

Surya Transit In Kumbh Photograph: (News Nation)

Surya Transit In Kumbh: सूर्य देव हर 30 दिनों में राशि परिवर्तन करते हैं. माघ पूर्णिमा तिथि पर सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश हो रहा है. ज्योतिषशास्त्र में अगर सूर्य का राशि परिवर्तन किसी पूर्णिमा तिथि या अमावस्या तिथि के दिन होता है तो कुछ राशियों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य का कुंभ राशि में 12 फरवरी को रात 10 बजकर 3 मिनट पर प्रवेश हो रहा है. इस दिन महाकुंभ का अमृत स्नान भी किया जाएगा.

Advertisment

ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, सफलता, नेतृत्व और ऊर्जा का कारक माना जाता है. जब सूर्य एक राशि से दूसरी में प्रवेश करता है, तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. लेकिन इस बार कुछ राशियों के लिए यह गोचर बेहद शुभ साबित होगा और उनके भाग्य में जबरदस्त चमक आ सकती है. आइए जानते हैं कौन-सी राशियों के लिए ये गोचर भाग्यशाली रहेगा.

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के लिए सूर्य का ये गोचर बहुत शुभ रहने वाला है. करियर और व्यापार में जबरदस्त उन्नति होगी. नए अवसर मिल सकते हैं, प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी सलाह को महत्व देंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे. विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं. प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं और "ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें.

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आने वाले 30 दिनों का समय नए अवसरों से भरा रहेगा. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन या नई जॉब का ऑफर आ सकता है. विदेश यात्रा के योग बनेंगे और नई साझेदारी फायदेमंद होगी. प्रेम संबंध गहरे होंगे और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. पुराने निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा. रविवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करें.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के लिए सूर्य का गोचर बहुत ही शुभ रहेगा क्योंकि ये सूर्य की अपनी ही राशि मानी जाती है. व्यापारियों के लिए यह समय बहुत लाभकारी रहेगा. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार और रिश्तों में सुधार आएगा और दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. सेहत में सुधार होगा और मानसिक तनाव कम होगा. तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य को अर्घ्य दें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. घर में किसी शुभ कार्य या मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी. कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. रविवार के दिन लाल वस्त्र पहनें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

मकर राशि (Capricorn) 

मकर राशि के लिए यह गोचर आर्थिक रूप से बेहद लाभकारी रहेगा. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे और बिजनेस में नई योजनाएं सफल होंगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और नए संपर्क बनेंगे. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं. सूर्य देव को लाल फूल चढ़ाएं और "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi kumbh rashi Magh Purnima 2025 Surya Transit
      
Advertisment