/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/gochar-2-34.jpg)
Surya Shani Rashi Parivartan Photograph: (News Nation)
Surya and Shani Conjuction 2025: सूर्य और शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में पिता और पुत्र माना जाता है. दोनों ही ग्रह एक दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं. ऐसा क्यों है इसे लेकर कई पौराणिक कथाएं भी हैं. लेकिन होली के बाद सूर्य और शनि की युति 30 साल बाद होने जा रही है. माना जा रहा है कि इससे कुछ राशियों के जीवन में बड़े बदलाव आएंगे. सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 30-31 दिन का समय लेता है, जब शनि देव सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं.
एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में शनि देव को ढाई साल का समय लगता है. ऐसे में 30 साल में शनि देव का एक राशि चक्र पूरा होता है. अब ये संयोग जो बनने जा रहा है ये वही 30 साल बाद बन रहा संयोग है जिसके कुछ लकी राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.
कब बनेगा शनि-सूर्य का दुर्लभ संयोग
होली के बाद सूर्य देव और शनि एक ही राशि में विराजमान होंगे. ये ग्रह गोचर मीन राशि में होगा. 14 मार्च 2025, शुक्रवार को शाम 06 बजकर 58 मिनट पर सूर्य का मीन में प्रवेश होगा. हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इसके बाद 29 मार्च, शनिवार को रात 11 बजकर 01 मिनट पर शनि का मीन में प्रवेश होगा.
इस समय शनि और सूर्य देव दोनों एक ही राशि में विराजमान होंगे. इसके बाद अप्रैल 14, 2025, सोमवार को सूर्य देव 03:30 ए एम बजे मेष राशि में प्रवेश करेंगे. लेकिन तब तक कुछ राशियों के बड़े से बड़े कार्य सिद्ध होने के प्रबल योग बनेंगे. ये लकी राशियां कौन सी हैं आइए ये भी जानते हैं.
किन राशियों को मिलेगा फायदा?
मीन राशि के लग्न भाव में ये संयोग बनने जा रहा है. सबसे ज्यादा फायदा इस दौरान मीन राशि के जातकों को ही मिलेगा. किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मनचाह फल मिल सकता है. शादी नहीं हो रही तो संयोग बनेंगा. नौकरी नहीं है या नौकरी में तरक्की अटकी है तो कार्य भी आपके इस दौरान सिद्ध होंगे. मानसिक शांति मिलेगी
मकर राशि के लोगों के लिए ये समय किसी गोल्डन पीरियड्स से कम नहीं होगा. शनिदेव के राशि परिवर्तन करते ही मकर राशि के जातरों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी. इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है. पदोन्नति होना, बिजनेस में इजाफा होना इस तरह की अच्छी खबरें भी आपको इस समय के बीच में सुनने को मिलेंगी.
वृषभ राशि के इनकम और लाभ स्थान पर शनि और सूर्य की युति बनने जा रही है. इससे आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी के योग तो बनेंगे ही साथ ही आपको इस समय में निवेश से भी लाभ मिलेंगे. संतान पक्ष से भी आप सुख रहेंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)