/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/feature-image273-20.jpg)
sun transit 2024 in taurus( Photo Credit : NEWS NATION)
Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य देव 14 मई 2024 को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष की मानें तो सूर्य देव 14 मई को शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. यूं तो सूर्य के गोचर से सभी 12 राशि वाले जातकों पर शुभ और अशुभ परिणाम पड़ने वाला है. लेकिन कुछ खास राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस गोचर के दौरान जमकर लाभ मिलेगा. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, भाग्य में वृद्धि होगी, नौकरी में मनचाहा लाभ मिलेगा. तो चलिए इस लेख के जरिए आज हम आपको बताते हैं कि कहीं इनमें आपकी राशि तो नहीं शामिल.
सूर्य गोचर 2024 से इन 4 राशियों को होने जा रहा है महालाभ
1. मेष राशि
सूर्य का गोचर मेष राशि वाले जातकों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. इस दौरान आपको बिजनेस में मुनाफा होगा. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों के वेतन में वृद्धि हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मनचाहा नौकरी मिलेगी.
2. सिंह राशि
सूर्य गोचर से सिंह राशि वाले जातकों के जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली है. इस दौरान व्यापारियों को शानदार परिणाम देखने मिलेंगे. कारोबार में खूब बढ़ोत्तरी होगी. परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. नौकरीपेशा हैं तो आपको पदोन्नति मिलने की संभावना है.
3. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर बेहतरीन रहेगा. कर्क राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा. आपकी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. इस दौरान कोई शुभ समाचार मिलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
4. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों को लाभ ही लाभ मिलेगा. इस दौरान आपको सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. आप कोई वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. कुंभ राशि वाले जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau