Surya Grahan 2023 Ashubh Yog 2023: सूर्य ग्रहण पर बने ये अशुभ संयोग बढ़ाएंगे इन 3 राशियों की मुश्किलें

दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Surya Grahan 2023 Ashubh Yog 2023

Surya Grahan 2023 Ashubh Yog 2023( Photo Credit : Social Media )

Surya Grahan Ashubh Yog 2023 : दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. ये मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने वाला है. वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण पर दो अशुभ संयोग बने हुए हैं, जो कई राशियों के लिए चिंताजनक साबित होगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख नें सूर्य पर पड़ने वाले दो अशुभ संयोगों के बारे में बताएंगे, साथ ही किन राशियों की परेशानी बढ़ने वाली है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Guru Gochar 2023 : गुरु करेंगे मेष राशि में गोचर, 5 राशि वालों को रहना होगा सतर्क

सूर्य ग्रहण पर बन रहा है 2 अशुभ संयोग 
सूर्य ग्रहण पर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में राहु ग्रह के साथ विराजमान है. वहीं इस राशि में सूर्य और राहु के अलावा बुध देव भी होंगे. दूसरा, मंगल बुध के स्वामित्व वाली राशइ मिथुन में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को मेष और बुध को मिथुन राशि का स्वामी माना गया है. इसलिए मंगल और बुध एक दूसरे की राशि में होने के कारण ग्रहण योग बन रहा है. जो बेहद अशुभ है. 

सूर्य ग्रहण पर अशुभ योग बनने से इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

1. मेष राशि 
सूर्य ग्रहण के दौरान बन रहे हैं अशुभ संयोग मेष राशि के जातकों के लिए मुसीबतें भरी साबित होगी. सेहत को नुकसान हो सकता है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. व्यापार में आपको नुकसान होने की भी संभावना है. नौकरी में बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है. 

2. वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान बन रहे अशुभ संयोग जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आया है. घरेलू दिक्कतें बढ़ सकती हैं. क्रोध और जल्दबाजी करने से बचें. धन की कमी हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखें. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. 

3. कन्या राशि 
कन्या राशि वालों को बहुत संभलकर रहने की आवश्यकता है. आपको एक साथ कई समस्याओं को झेलना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. पुराना रोग वापस पकड़ सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर अनपबन हो सकती है. पद-प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. 

Surya Grahan 2023 sutak kaal niyam Surya Grahan 2023 date and time news nation videos Zodiac Signs grahan yog grahan ashubh yog surya grahan 2023 rashifal surya grahan 2023 news nation live
      
Advertisment