/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/14/surya-22.jpg)
Surya Gochar 2023( Photo Credit : social media )
Surya Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से सूर्य हर एक माह में अपनी राशि बदलते हैं. इनके राशि बदलने को संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वहीं सूर्य दिनांक 15 जून को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिससे 12 राशि के जातकों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. जो सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देने वाला साबित होगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपक अपने इस लेख में बताएंगे कि सूर्य के गोचर से किस राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें - Numerology 6 : इस तारीख को जन्में लोग होते हैं बहुत खास, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता
सूर्य गोचर इन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ माना जा रहा है. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने की संभावना है. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा. धन लाभ होने की संभावना है. साथ ही लोगों के साथ आपके तालमेल अच्छे बने रहेंगे. वाद-विवाद में उलझने से बचें. परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा.
2. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके द्वारा बनाई गई सारी योजनाएं शुभ साबित होगी. आपके विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. धन लाभ होने की संभावना है. आर्थिक पक्ष में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
3. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर विदेश यात्रा के योग बना रहा है. आपके लिए ये गोचर किसी वरदान से कम नहीं है. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. करियर के लिहाज से आपके लिए ये गोचर लाभदायी साबित होगा. धन की कमी नहीं होगी. मां के साथ आपके संबंध मधुर होंगे.
4. कुंभ राशि
सूर्य गोचर कुंभ राशि के जातको के लिए अच्छा माना जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. व्यापार में लाभ होगा. धन लाभ होने की संभावना है. आपको दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us