Advertisment

Surya Gochar 2023: सूर्य आज धनु में होने जा रहे गोचर, आपकी जिंदगी में होंगे ये बड़े बदलाव, जानें सभी 12 राशियों का हाल

Surya Gochar 2023: सूर्य ग्रह की स्थिति में बदलाव होने से सभी जातकों के जीवन पर शुभ और अशुभ बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं सूर्य के गोचर होने से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Surya Gochar 2023

Surya Gochar 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Surya Gochar 2023: ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह आज यानी 16 दिसंबर 2023 को राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ज्योतिष की मानें तो सूर्य आज दोपहर 3 बजकर 59 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 14 जनवरी 2024 तक इसी राशि में रहेंगे उसके बाद 14 जनवरी के बाद मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही आज सूर्य संक्रांति भी है. आपको बता दें कि जब सूर्यदेव राशि परिवर्तन करते हैं, तो उस दिन सूर्यदेव की संक्रांति होती है. ऐसे में सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से सभी 12 राशि वाले जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं कि इस गोचर से आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है या नकारात्मक. 

1. मेष राशि

सूर्य के गोचर से मेष राशि वाले जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. इस दौरान आपके आय में वृद्धि होगी. कड़ी मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा. कई दिनों से अटका हुआ कार्य आज पूरे हो जाएंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. 

2. वृष राशि

सूर्य गोचर के दौरान वृष राशि वाले जातकों की आय में वृद्धि होगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. 

3. मिथुन राशि 

सूर्य के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि वाले जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी. पैसा कमाने का नया जरिया मिलेगा. जिंदगी में खुशियां आएगी. सेहत बेहतर रहेगा.  जीवनसाथी के साथ आपका मनमुटाव दूर होगा. 

4. कर्क राशि

इस गोचर के दौरान कर्क राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. किसी से भी वाद-विवाद न करें. कार्यस्थल पर सावधान रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.  खान पीने पर ध्यान दें. 

5. सिंह राशि

सूर्य के गोचर से सिंह राशि वाले जातकों को बहुत लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. धन लाभ होगा. हालांकि अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. 

6. कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. कोई भी काम शुरू करने से पहले बड़ों की राय जरूर लें. इस दौरान अधिक खर्च न करें. 

7. तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों को सूर्य के राशि परिवर्तन से सबसे अत्यधिक लाभ होगा. इस दौरान आपको हर काम में सफलता मिलेगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. 

8. वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातक इस गोचर के दौरान थोड़ा संभलकर रहें.  धन अधिक खर्च करने से बचें. वाद-विवाद से दूर रहें. कार्यस्थल पर सावधान रहें. किसी पर भी भरोसा न करें. सेहत का ध्यान रखें. 

9. धनु राशि

इस गोचर के दौरान धनु राशि वाले जातकों के जीवन खुशियां आएगी. मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. इस गोचर के दौरान आपको जीवन का भरपूर लाभ मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. 

10. मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान भरपूर लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. 

11. कुंभ राशि

सूर्य के गोचर से 14 जनवरी तक कुंभ राशि वाले जातकों की आमदनी अच्छी होगी. आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. इस गोचर के दौरान आपकी हर अधूरी इच्छा पूरी होगी. सेहत बेहतर रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. 

12. मीन राशि

इस गोचर के दौरान मीन राशि वाले सावधान रहें. वाहन चलाने से बचें. कोई फैसला लेने से पहले सोच-विचार कर लें. सफलता पाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. किसी से भी बहस करने से बचें. 

Source : News Nation Bureau

horoscope Religion News in Hindi surya gochar effect Religion Religion News Zodiac Signs Religion Stories rashifal surya gochar Surya Gochar 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment