Advertisment

Surya Gochar 2023:  17 नवंबर से इन राशियों का तनाव होगा दूर, सूर्य का ये ग्रह गोचर कराएगा धनलाभ 

Surya Transit In Scorpio 2023: सूर्य का ग्रह गोचर आने वाले 30 दिनों में इन 3 राशियों की जिंदगी बदलने वाला साबित होगा. अचनाक धनलाभ, प्रोपर्टी और वाहन खरीदने के प्रबल योग बनेंगे.

author-image
Inna Khosla
New Update
surya gochar 2023 sun transit in scorpio vrishchik rashi these zodiac signs will get money or get lu

Surya Transit In Scorpio 2023( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Surya Gochar 2023: महीने में एक बार यानि हर 30 दिन में सूर्य ग्रह का गोचर होता है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और इसके राशि परिवर्तन का लोगों के जीवन में बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. इस बार सूर्य देव अपनी मित्र राशि वृश्चिक में प्रवेश करने वाले हैं. इसका प्रभाव जिन दूसरा राशियों पर पड़ेगा उन्हें जबरदस्त धनलाभ होगा. शेयर मार्केट में इंवेस्ट करते हैं तो बड़े मुनाफे मिलेंगे. प्रोपर्टी बन सकती है या नया बिज़नेस या नई नौकरी मिलने के भी प्रबल योग बनेंगे. ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि पर मंगल का आधिपत्य है और सूर्य देव और मंगल देव की आपस में घनिष्ट मित्रता है. ऐसे में जिन 3 राशि के लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा उनका जीवन बदल जाएगा. रातोंरात मालामाल हो जाएंगे. 

सिंह राशि पर सूर्य को ग्रह गोचर का प्रभाव 

17 नवंबर से सूर्य जब अपना राशि परिवर्तन करेंगे तब वो कुंडली के चतुर्थ भाव में होंगे. ऐसी स्थिति में सिंह राशि के जातकों को प्रोपर्टी लेने या वाहन लेने के प्रबल योग बनेंगे. इस दौरान आने वाले पूरे 30 दिनों तक इन्हें हर तरह को भौतिक सुख मिलेगा. नौकरी में बदलाव या नए बिज़नेस की शुरुआत भी कर सकते हैं. सूर्य की दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ने से आपके धनलाभ के प्रबल योग हैं. समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा. 

वृश्चिक राशि पर सूर्य को ग्रह गोचर का प्रभाव 

वृश्चिक राशि में सूर्य देव लग्न भाव में होंगे. वृश्चिर राशि का स्वामी ग्रह मंगल है जिसे सूर्य का मित्र ग्रह भी कहते हैं ऐसे में जब सूर्य का इस राशि में प्रवेश होगा तो इस राशि के जातकों को विदेशी लाभ सबसे ज्यादा मिलने शुरु हो जाएंगे. जो भी बिज़नेस कर रहे हैं उसमें बदलाव आएंगे. नए बदलाव इन्हें कामयाबी के नए स्तर पर लेकर जाएंगे. नए कारोबार के लिए भी ये समय उत्तम रहेगा. अगले 30 दिनों में किस्मत आपका भरपूर साथ देगी जिसका लाभ लेने वाले का जीवन बदल सकता है. 

मकर राशि पर सूर्य को ग्रह गोचर का प्रभाव 

आने वाले समय में आप जमकर पैसा कमाने और जोड़ने में कामयाब रहेंगे. ये समय शानदार साबित होगी. कई तरह की नई डील करेंगे. पैसा बहुत सारे नए माध्यमों से कमाएंगे. सूर्य देव आपकी राशि के अष्टम भाव के स्वामी है जिससे आपके पैसा कमाने में कोई परेशानी नहीं आएगी. आपका थोड़ा सा प्रयास भी इस दौरान आपको कामयाबी दिला देगा. इस समय का भरपूर फायदा उठाएं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Surya Transit In Scorpio 2023 surya rashi parivartan 2023 Surya Gochar 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment