Surya Dev Upay: आज से ही शुरू करें सूर्य देव के ये उपाय, साल 2025 में जमकर पाएंगे मान-सम्मान और धन-दौलत

Surya Dev Upay: सूर्य देव के प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. अगर आप आने वाले साल में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आप आज से ही सूर्य देव के ये उपाय करना शुरू कर दें.

author-image
Inna Khosla
New Update
Surya Gochar 2025

Surya Dev Upay Photograph: (News Nation)

Surya Dev Upay: ज्योतिष के विद्वानों का कहना है कि अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो उसे जमकर मान-सम्मान मिलता है, जीवन में कभी धन दौलत की कमी नहीं होगी. वो जिस भी कार्य में अपना हाथ आगे बढ़ाता है उसे सफलता मिलती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाले नए साल 2025 में सफलता आपके कदम चूमें तो आप आज से ही सूर्य देव को प्रसन्न करने वाले ये उपाय करना शुरू कर दें. सूर्य ग्रह को मजबूत करने वाले ये उपाय आपके जीवन के सारे कष्ट मिटाकर आर्थिक स्थिति तो पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत कर सकते हैं. 

Advertisment

सूर्य देव के उपाय (Surya Dev Upay)

आज से तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें चावल, लाल फूल एवं गुड़ डालकर सूर्य को अर्घ्य (surya ko arghya) अर्पित करना शुरू कर दें. आज साल का सबसे छोटा दिन है. ऐसा माना जाता है कि सूर्य देव के जो उपाय (Surya dev upay) आज से शुरू होते हैं उनका फल जल्द मिलता है. 

अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आप आज से ही पानी पीने के लिए तांबे के बर्तन का उपयोग शुरू कर दें. यह स्वास्थ्य में सुधार और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए बेहद चमत्कारी ज्योतिषीय उपाय है. 

आज ही घर के मंदिर में सूर्य यंत्र स्थापित करके ॐ घृणिः सूर्य आदित्यः मंत्र का 108 बार जाप करना शुरू कर दें. इस यंत्र (Surya Yantra) से सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि तो आएगी ही, देखते ही देखते आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत होने लगेगी.

साल के सबसे छोटे दिन से माथे पर लाल चंदन का टीका लगाना शुरू कर दें. इसे आप कम से कम 40 दिनों तक डेली लगाएं. हो सके तो आप इसे सालभर लगाएं. यह उपाय सूर्य को प्रसन्न करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अत्यंत प्रभावी है. आप कुछ ही दिनों में नोटिस करेंगे कि सूर्य देव के उपाय (Surya Ke Upay) से आपके बड़े से बड़े अटके हुए काम अब बनने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Money: धन को आकर्षित करने के लिए घर की इस दिशा में लगाएं शीशा, पैसों में खेलेगा परिवार

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi surya ke upay Sun Remedies sun remedies astrology Sun Remedies in hindi
      
Advertisment