/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/09/sudden-night-time-walking-can-be-a-sign-of-serious-paranormal-activity-72.jpg)
Sudden Night Time Walking( Photo Credit : freepik.com)
Sign of Serious Paranormal Activity: रात को नींद खुलना आम बात है लेकिन एक निश्चित समय में बार-बार नींद खुलना या लगातार कई दिनों तक नींद खुलना कई संकेत देती है. हम आपको बता रहे हैं कि रात को किस समय नींद खुलने पर किन शक्तियों का साया मंडरा रहा होता है. ऐसी कई अंजान शक्ति होती हैं जिनका अंदाज़ा हमें नहीं होता लेकिन उनके होने से हम अलग महसूस करते हैं और कभी-कभी डरा हुआ भी महसूस करते हैं. रात को 12 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक के बीच आपकी नींद किस समय खुलती है उस समय कौन सा साया लगा होता है आइए जानते हैं.
अनजान शक्ति हो तो इस समय खुलती है नींद
रात को 12 बजे से लेकर 2 बजे तक अगर आपकी नींद खुलती है तो ऐसा कहा जाता है कि इस समय अनजान साए मंडरार रहे होते हैं. लेकिन ये अनजान शक्तियां सकारात्मक है या नकारात्मक ये कहना मुश्किल होता है. कई बात आपके जीवन से गए लोग इस समय आपसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं. हम उनका एहसास तो कर पाते हैं लेकिन उन्हे देख पाना मुमकिन नहीं होता. लेकिन कई बार कुछ बुरी शक्तियों के प्रभाव से भी हमारी नींद रात को इस समय खुल जाती है. तो आपकी नींद अगर रात को लगातार इस समय खुल रही है तो आप अगले दिन मंदिर में जाकर कुछ दान दक्षिणा देकर आएं.
दिव्यशक्ति के कारण इस समय खुलती है नींद
ऐसा कहा जाता है कि जब कोई दिव्यशक्ति ये चाहती है कि आप अपने इष्टदेव की आराधना करें तो आपकी नींद लाख कोशिशों के बाद भी अपने आप रात को 3 बजे खुल जाती है. ये समय ज्ञान और ध्यान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. किसी खास उद्देश्य के लिए इस समय परमात्मा का नाम लेना उनका जाप करना आपके लिए फलदायी होता है. कई बार ये दिव्यशक्तियां खुद आपसे आपका अच्छा करवाना चाहती है. अगर इसे ये कहा जाए कि आपके अच्छे कर्मों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है जिस वजह से आपके साथ ऐसा हो रहा है तो गलत नहीं होगा. आपकी नींद अगर रात को इस समय खुल रही है तो आप अपने इष्टदेव का ध्यान जरुर करें.
इमोशनली कमजोर होते हैं इस समय उठने वाले लोग
शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार जो लोग सुर्योदय से पहले नहीं उठते या 5-7 बजे के बीच जिनकी नींद अपने आप खुल जाती है वो लोग इमोशनली बहुत कमजोर माने जाते हैं. ये लोग कभी भी कोई भी काम करने से पहले डरते हैं. रिश्तों को लेकर थोड़ा इन्सिक्योर रहते हैं. ये अपनी परिस्थितियों पर ध्यान दें या उस पर काम करें तो सफलता पा सकते हैं लेकिन इन्हें अपने उठने के समय पर भी गौर करना चाहिए या उठकर सबसे पहले नहाने के बाद सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए.
ये सारी जानकारी इंटरनेट पर आधारित है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
Source : News Nation Bureau