Shukra Gochar 2024: धन के देवता, दैत्य गुरु शुक्र का न्याय के देवता शनि की राशि कुंभ में प्रवेश होने वाला है. नया साल आने से पहले ही इन 3 राशियों की किस्मत चमक जाएगी. नौकरी से लेकर बिजनेस तक हर जगह इन्हें उत्तम लाभ मिलेंगे. अचानक धन प्राप्त होने के शुभ योग भी बन रहे हैं. ये आने वाले कुछ दिन आपके लिए मैजिकल रहने वाले हैं. आपको आपकी उम्मीद से ज्यादा फायदा मिल सकता है. धन-संपदा, सौभाग्य, प्रेम और आर्थिक लिहाज से इन लोगों के लिए आने वाले समय बेहद लाभकारी होगी. हिंदू पंचांग के अनुसार आज रात तो 11 बजकर 28 मिनट पर ये गोचर होगा. साल के अंत में होने वाले इस गोचर से इन तीन राशि के जातकों को नया साल आने से पहले ही बंपर लाभ देखने को मिल सकता है. ये लकी राशियों कौन सी हैं आइए जानते हैं.
मेष राशि (Mesh Rashi)
ज्योतिष के विद्वानों की गणना के आधार पर शुक्र ग्रह मेष राशि के जातकों की कुंडली में ग्याहरवें स्थान पर गोचर करेंगे. ये गोचर होते ही आपकी सबसे बड़ी इच्छा पूरी होने के प्रबल योग बनेंगे. आमदनी तो निश्चित ही बढ़ेगी साथ ही आने वाले नए साल में आपके व्यापार में भी जबरदस्त वृद्धि के योग बनेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और लव लाइफ भी बेहतर होगी. अगर आप इस दौरान किसी प्रोपर्टी में निवेश कर रहे हैं तो आने वाले समय में आपको इसके जबरदस्त लाभ देखने को मिलेंगे.
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र देव नौवें भाव में गोचर करेंगे. नौवां भाव भाग्य का भाव होता है, यानि शुक्र के गोचर के समय मिथुन राशि के जातकों के भाग्य का उदय होगा. नौकरी में अचानक पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. सिंगल हैं तो जीवनसाथी मिल सकता है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति भी पहले से कई गुना ज्यादा बेहतर होती चली जाएगी.
मकर राशि (Makar Rashi)
मकर राशि के जातकों के बैंक बैलेंस में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है. शुक्र आपको दूसरे भाव से लाभ पहुंचाएंगे. नया साल शुरू होने से पहले ही आपकी किस्मत बदलनी शुरू हो जाएगी. परिवार का साथ मिलेगा. अटका हुआ पैसा वापस आएगा और नौकरी करने वाले लोगों को अब मेहनत का असली फल मिलना शुरू हो जाएगा. प्रमोशन हो सकता है या आप नई नौकरी भी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Shani Trayodashi Importance: आज साल 2024 की आखिरी शनि त्रयोदशी पर करें ये उपाय, नए साल में धन वर्षा करा देंगे शनिदेव
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)