Shukra Gochar 2025: हिंदू ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, सुख-संपत्ति और एश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है. ये ग्रह हर 23 से 26 दिन में अपना राशि परिवर्तन करता है. जब-जब शुक्र का राशि परिवर्तन होता है तब-तब जातकों के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव नजर आता है. 1 जनवरी 2025 से शुक्र का राशि परिवर्तन शुरू हो जाएगा जो आने वाले नए साल में 11 बार होगा. समय-समय पर जिस भी राशि में शुक्र देव प्रवेश करेंगे उसके अनुसार कई राशियों के जातकों पर धन की वर्षा शुरू हो जाएगी. सालों के अटके काम अचानक बनने लगेंगे. अगर आपकी शादी नहीं हो रही, नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही या आर्थिक स्थिति गड़बड़ा चुकी है तो आप शुक्र की स्थिति पर नजर रखें.
साल 2025 में शुक्र का 11 बार होगा राशि परिवर्तन
- शुक्र का 1 जनवरी 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश होगा. 29 जनवरी तक इसी राशि में रहेंगे.
- 29 जनवरी को रात 12 बजकर 20 मिनट पर शुक्र फिर राशि परिवर्तन (venus transit) करेंगे और मीन राशि में गोचर कर लेंगे. इस राशि में वो 31 मई तक रहेंगे.
- 31 मई 2025 को शुक्र देव फिर राशि परिवर्तन करेंगे और मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. 28 जून तक इसी राशि में रहेंगे.
- 28 जून से 24 जुलाई तक शुक्र ग्रह (shukra gochar 2025) वृषभ राशि में प्रवेश कर इस राशि के जातकों के जीवन में की बड़े बदलाव लेकर आएंगे.
- 24 जुलाई 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करने के बाद शुक्र मिथुन राशि में 19 अगस्त तक रहेंगे.
- इसके बाद शुक्र देव 19 अगस्त को कर्क राशि में प्रवेश करके यहां 13 सितंबर तक रहने वाले हैं. इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
- सिंह राशि में शुक्र देव 13 सितंबर 2025 को प्रवेश कर जाएंगे जिसे ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है. इस राशि में 8 अक्तूबर तक रहने के बाद शुक्र ग्रह (shukra gochar 2025) का कन्या राशि में गोचर होगा.
- कन्या राशि में 8 अक्तूबर 2025 को प्रवेश करते हैं बाद यहां 1 नवंबर तक शुक्र देव विराजमान रहेंगे.
- तुला राशि में शुक्र देव 1 नवंबर को प्रवेश कर लेंगे और 26 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे.
- धन, प्रेम, आकर्षण, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य, सौंदर्य, भोग-विलास के देवता इसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे और फिर वहां से 20 दिसंबर को राशि परिवर्तन करेंगें.
- साल 2025 में आखिरी बार शुक्र देव 20 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे, और वर्ष के अंत तक यहीं विराजमान रहेंगे.
शुक्र देव करीब 26 दिनों तक किसी एक राशि में रहते हैं. इसके बाद वो जिस भी राशि में परिवर्तन करते हैं उस राशि और उसकी मित्र राशियों का भाग्य चमकने लगता ह. वैवाहिक जीवन शानदार होता है, करियर और कारोबार में तरक्की भी मिलने लगती है. कुछ जातकों को शुक्र देव के गोचर (shukra gochar 2025) से आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)