Shukra Ast 2024: शुक्र होने वाले हैं अस्त, इन व्यापारियों को लगेगा बड़ा झटका, जानें अपनी राशि का हाल

Shukra Ast 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर साल एक खास अवधि के लिए शुक्र ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है, जिसके कारण धरती से ये दिखाई नहीं देता है. इस अवस्था को शुक्र अस्त या शुक्र का लोप होना कहा जाता है. हिन्दू धर्म में शुक्र के अस्त होने के दौरान मांगलिक कार्यों को करना अशुभ माना जाता है. विवाह, सगाई, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य इस दौरान नहीं किए जाते.

Shukra Ast 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर साल एक खास अवधि के लिए शुक्र ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है, जिसके कारण धरती से ये दिखाई नहीं देता है. इस अवस्था को शुक्र अस्त या शुक्र का लोप होना कहा जाता है. हिन्दू धर्म में शुक्र के अस्त होने के दौरान मांगलिक कार्यों को करना अशुभ माना जाता है. विवाह, सगाई, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य इस दौरान नहीं किए जाते.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Shukra Ast 2024

Shukra Ast 2024( Photo Credit : social media)

Shukra Ast 2024: 28 अप्रैल 2024 को शुक्र ग्रह मेष राशि में अस्त  हो जाएगा.  ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार,  शुक्र ग्रह  को  सुख, समृद्धि, धन, वैभव और भौतिक सुखों  का  कारक  माना जाता है.  इस ग्रह  का  अस्त  इन राशियों  को  नकारात्मक रूप से प्रभावित  कर सकता है. शुक्र ग्रह वित्त और शेयर बाजार का कारक माना जाता है. इसके अस्त होने से शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है. शुक्र ग्रह प्रेम और विवाह का कारक माना जाता है. इसके अस्त होने से विवाह में अड़चनें आ सकती हैं और प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. शुक्र ग्रह सुख और सौंदर्य का कारक माना जाता है. इसके अस्त होने से सामाजिक जीवन में कमी आ सकती है और लोगों में नकारात्मकता बढ़ सकती है.

Advertisment

इन राशियों पर शुक्र अस्त का प्रभाव

मेष: शुक्र ग्रह आपकी राशि में अस्त हो रहा है. इस से आपको व्यापार में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए और नए निवेश करने से बचना चाहिए.  इस राशि  के  व्यापारियों  को  इस दौरान  थोड़ी सावधानी बरतनी  होगी.  नए निवेश  करने  से  बचना  चाहिए.  हालांकि,  पुराने निवेश  से  लाभ  हो सकता है. इसका आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, आर्थिक नुकसान और रिश्तों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ: शुक्र ग्रह आपकी राशि का कारक ग्रह है. आपको व्यापार में इससे मिश्रित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए. शुक्र  आपकी  राशि  का  कारक ग्रह  है.  इसके अस्त  होने से  आपको  व्यापार  में  कुछ  आर्थिक  नुकसान  हो सकता है.  नए अवसर  कम मिल सकते हैं  और  आपको  अपने ग्राहकों  को  संतुष्ट  करने में  मुश्किल  हो सकती है. शुक्र आपकी मित्र राशि में अस्त हो रहे हैं. इसका आपके ऊपर मिश्रित प्रभाव पड़ सकता है. आपको नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन आपको उन्हें ग्रहण करने में कठिनाई भी हो सकती है.

मिथुन: शुक्र ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में अस्त हो रहा है. व्यापार में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहना चाहिए और अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए.  शुक्र आपकी पराक्रम राशि में अस्त हो रहे हैं. इसका आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आपको काम में अवरोध, मन में अशांति और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

कर्क: इन जातकों की राशि से तीसरे भाव में शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है. इन लोगों को व्यापार में कुछ लाभ प्राप्त हो सकते हैं. आपको अपने संपर्कों का लाभ उठाना चाहिए और नए अवसरों की तलाश करनी चाहिए. शुक्र आपकी लाभ राशि में अस्त हो रहे हैं. इसका आपके ऊपर मिश्रित प्रभाव पड़ सकता है. आपको आर्थिक लाभ हो सकता है, लेकिन आपको उन्हें बनाए रखने में कठिनाई भी हो सकती है.

इन राशियों  के  अलावा,  अन्य राशियों  पर  भी  इसका प्रभाव  पड़ सकता है.  शुक्र अस्त  का  प्रभाव  व्यक्ति  की  जन्मकुंडली  और  अन्य ग्रहों  की  स्थिति  पर  भी  निर्भर करता है. अगर आप  अपने व्यापार  को  लेकर  चिंतित  हैं,  तो  आप किसी  ज्योतिषी  से  सलाह  ले सकते हैं.  ज्योतिषी  आपकी  जन्मकुंडली  का  विश्लेषण  करके  आपको  सही सलाह  दे सकते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ये भी पढ़ें:Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर बन रहा चतुर्ग्रही योग, इन राशियों को बदलने वाले हैं दिन

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज Religion News Religion Shukra Ast 2024 shukra ast 2024 in hindi shukra ast impact venus combust 2024
Advertisment