Krishna Mantra- श्री कृष्ण के कौन-से महामंत्र शादी, नौकरी और तनाव को करेंगे छूमंतर

Janmashtami 2023: आपकी शादी नहीं हो रही, नौकरी नहीं है, तनाव बना हुआ है या मकान नहीं है को भगवान श्रीकृष्ण के ये महामंत्र आपकी हर परेशानी को दूर करेंगे.

Janmashtami 2023: आपकी शादी नहीं हो रही, नौकरी नहीं है, तनाव बना हुआ है या मकान नहीं है को भगवान श्रीकृष्ण के ये महामंत्र आपकी हर परेशानी को दूर करेंगे.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Krishna Mantra

Krishna Mantra( Photo Credit : Social Media)

Janmashtami 2023: सोलह कलाओं से परिपूर्ण दिव्यतम अवतार वाले भगवान श्रीकृष्ण हर मनोकामना पूरी करते हैं. अब आप पूछेंगे कैसे, तो हम आपको बताते हैं आप अपनी मनोकामना के हिसाब से अगर पूरे विधि-विधान के साथ प्रभु की पूजा-अर्चना करेंगे तो मुमकिन है कि आपको मन चाह वरदान मिल जाए. आपको भगवान श्रीकृष्ण के सामने अपनी किस मनोकामना के लिए कौन से मंत्र का जाप करना है और इसे जपने से आपको कब तक अपना मनचाह वरदान मिलेगा आइए जानते हैं. 

Advertisment

अटके काम बनाने वाला महामंत्र
यह श्रीकृष्ण का बताया मूलमंत्र है "कृं कृष्णाय नमः" इस मंत्र का निरंतर जाप करने से व्यक्ति के अटके हुए सभी काम बनने लगता है. खासकर अगर आपका धन अगर कहीं अटका है तो आप मन में संकल्प कर लगातार इस मंत्र का जाप करें इससे आपको जल्द शुभ समाचार मिलेंगे.

दुख दूर करने वाले महामंत्र
"ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात".... श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन और मन से सभी दुख दूर हो जाते है. अगर कोई ना कोई चिंता आपको लगी ही रहती है तो आप सुबह-शाम इस मंत्र का 108 बार जाप करें.  

सदा सुखी बनाए रखने वाला महामंत्र
16 शब्दों का वैष्णव मंत्र "हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे" भगवान कृष्ण का सबसे प्रसिद्ध मंत्र है. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन से दुक दर्द दूर ही रहें और आप शांति से जीवन व्यतीत करें तो सुबह उठते समय इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करें. 

यह भी पढ़ें: Lord Krishna: भगवान श्रीकृष्ण हैं दुनिया के सबसे बड़े मैनेजमेंट गुरु, जानें सफलता दिलाने वाले उनके उपदेश

शादी, नौकरी हर बड़ी परेशानी निवारण मंत्र
"ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा" श्रीकृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है. यह कोई साधारण मंत्र नहीं है इसलिए अगर आपकी शादी नहीं हो रही या शादी में कोई ना कोई तनाव बना हुआ है. नौकरी नहीं है या नौकरी में तरक्की नहीं है या ऐसी कोई भी बड़ी परेशानी है तो आप भगवान श्रीकृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र जपें

सफलता दिलाने वाले महामंत्र
"ओम क्लीम कृष्णाय नमः'' इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य को सफलता और वैभव की प्राप्ति होती है, लेकिन इसे नियम-कायदों के साथ जपना चाहिए. आप किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं या किसी मकान का सौदा करने वाले हैं या रिश्ते की बात पक्की करवानी है तो इस मंत्र का जाप करके जाएं.

शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार 108 बार जाप करने से ही सिद्ध हो जाते हैं लेकिन इस महामंत्र का पांच लाख जाप करने से ही सिद्ध होता है। इससे अटके काम पूरे होते हैं।
ये भगवान श्रीकृष्ण को अचूक महामंत्र हैं जिनका निरंतर जाप करने से आपको मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इन मंत्रों के बारे में हमारे शास्त्रों में भी उल्लेख किया गया है. लेकिन इसके लिए सही पूजा का विधि विधान क्या होना चाहिए आप इस बारे में किसी विद्वान पंडित की सलाह जरूर ले लें. 

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं  ही जुड़े रहिए

Shri Krishna Lord Krishna upay Mantra Mantra Jaap janmashtami 2023
      
Advertisment