Ganesh Ji Ki Aarti: बुधवार को पूजा के बाद जरूर करें गणपति बप्पा की यह आरती, जीवन में आएंगी खुशियां

Ganesh Ji Ki Aarti: मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की आरती करने से जातकों की सभी विघ्न दूर होते हैं साथ ही उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Ganesh Ji Ki Aarti

Ganesh Ji Ki Aarti( Photo Credit : news nation)

Ganesh Ji Ki Aarti: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है.  इस दिन गणपति बप्पा की विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि बुधवार के दिन बप्पा की सच्चे मन से पूजा करने से और प्रिय चीजों का भोग लगाने से वह बेहद प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से जातकों के जीवन में खुशियां आती हैं. इसके अलावा इस दिन आपको पूजा के बाद उनकी आरती पढ़ने के साथ-साथ मंत्रों का भी जाप अवश्य करना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन उनकी आरती पढ़ने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां पढ़ें पूरी आरती और जानें उनके मंत्र. 

Advertisment

गणेश जी की आरती (Ganesh Ji Ki Aarti)

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा ।
माता  जी की पार्वती,पिता महादेवा ।।

एक दंत दया वंत,चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,मूसे की सवारी ।।

जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।

पान चढ़े फल चढ़े,ओर चढ़े मेवा ।
लड्डूअन का भोग लगे,संत करें सेवा ।।

जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।

अंधन को आँख दे,कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया ।।

जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।

सूर श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।

जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।

दीनन की लाज रखो,शंभु सूतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊ बलिहारी ।।

जय गणेश जय गणेश ,जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा ।।

गणेश जी के मंत्र (Ganesh Ji Ke Mantra)

1. 'ॐ गं गणपतये नम:।'

2. 'ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।'

3.  'ॐ वक्रतुण्डाय हुं।'

4.  'ॐ मेघोत्काय स्वाहा।'

5.  'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।'

6.  'ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा।'

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News ganesh puja wednesday tips Ganesh Ji Ki Aarti jai ganesh jai ganesh deva aarti lyrics wednesday tips
      
Advertisment