Sawan 2017: जानिए, इस बार क्यों बेहद खास है यह महीना

10 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और इस बार यर बेहद खास है।

10 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और इस बार यर बेहद खास है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Mahashivratri Jalabhishek Muhurat 2025

शिवलिंग (फाइल फोटो)

एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है। आज देवशयनी एकादशी है। आषाढ़ महीने की शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक महीने की शुक्ल एकादशी तक चार महीने तक भगवान विष्णु का शयनकाल होता है।

देवशयनी एकादशी को 'पद्मा एकादशी' भी कहा जाता है।

Advertisment

10 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और इस बार यर बेहद खास है ये पवित्र महीना सोमवार से शुरू होगा और सोमवार को ही खत्म होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार है। 

ऐसा संयोग कई सालों में एक ही बार आता है इस बार सावन माह में तीन सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं

श्रावण मास के हर सोमवार को भगवान शिव-पार्वती की प्रीति के लिए व्रक रखकर शिवजी की बेलपत्र, दूध, दही, चावल, गंगाजल सहित पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है

पहला सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगा और आखिरी सोमवार के सर्वार्थ सिद्धि योग में खत्म भी होगा ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सावन 7 अगस्त को अंत होंगे।
इस दिन चंद्रग्रहण का दुर्लभ योग भी बन रहा है और आखिरी सोमवार को रक्षा बंधन का त्यौहार है

Source : News Nation Bureau

lord-shiva sawan shravan
Advertisment