logo-image

Sawan 2017: जानिए, इस बार क्यों बेहद खास है यह महीना

10 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और इस बार यर बेहद खास है।

Updated on: 04 Jul 2017, 02:11 PM

नई दिल्ली:

एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है। आज देवशयनी एकादशी है। आषाढ़ महीने की शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक महीने की शुक्ल एकादशी तक चार महीने तक भगवान विष्णु का शयनकाल होता है।

देवशयनी एकादशी को 'पद्मा एकादशी' भी कहा जाता है।

10 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है और इस बार यर बेहद खास है ये पवित्र महीना सोमवार से शुरू होगा और सोमवार को ही खत्म होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार है। 

ऐसा संयोग कई सालों में एक ही बार आता है इस बार सावन माह में तीन सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं

श्रावण मास के हर सोमवार को भगवान शिव-पार्वती की प्रीति के लिए व्रक रखकर शिवजी की बेलपत्र, दूध, दही, चावल, गंगाजल सहित पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है

पहला सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगा और आखिरी सोमवार के सर्वार्थ सिद्धि योग में खत्म भी होगा ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सावन 7 अगस्त को अंत होंगे।
इस दिन चंद्रग्रहण का दुर्लभ योग भी बन रहा है और आखिरी सोमवार को रक्षा बंधन का त्यौहार है