Shiv Ji Ke Upay: आज साल का आखिरी सोमवार है, अगले बुधवार से नए साल की शुरुआत होने जा रही है. अगर इस साल आपकी शादी के योग नहीं बनें, आपको आपका मनचाह जीवनसाथी नहीं मिला या फिर शादी हो चुकी है और आप परेशान रहते हैं तो आज भगवान शिव का ये उपाय करें. पौष माह में किए गए उपायों का फल आने वाले पूरे साल प्राप्त होता है, आज सोमवती अमावस्या तिथि भी है, ऐसे में अगर आप शिव जी को प्रस्न्न करने के लिए ये उपाय करेंगे तो आपके काम बनने में देर नहीं लगेगी.
शादी के उपाय
कुंडली में अगर गुरू की स्थिति मजबूत न हो तो शादी में समस्या आती है. हल्दी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर, इसे अपने गले में बांध लें.
यह टोटका कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करता है और शादी के योग बनाता है.
प्रत्येक गुरुवार को मंदिर में गुड़ और चने का दान करें. बृहस्पति ग्रह को आपकी कुंडली में मजबूत करता है. इस उपाय को करने से विवाह में हो रही देरी दूर होती है. आप संकल्प के साथ 5, 7 या 11 गुरुवार ये उपाय कर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं.
कई बार शादी में तनाव की समस्या उत्पन्न होती है. मानसिक शांति के लिए आप चांदी का छल्ला पहनें. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए चांदी का छल्ला कनिष्ठा अंगुली में पहना जाता है जिससे मानसिक शांति मिलेती है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है.
सोने की दिशा बदलें और सिर दक्षिण की ओर रखें. इससे राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. शादी नहीं हो रही या शादी में कोई समस्या है तो ये ऐसी हर परेशानी को दूर करता है.
मंगलवार को मसूर की दाल का दान करें. यह मंगल दोष को शांत करता है, जो विवाह में बाधा का कारण हो सकता है.
हर शुक्रवार माता लक्ष्मी के मंदिर में दीप जलाएं. ये उपाय बेहद चमत्कारी है, इससे न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि शादी ये योग भी बनेंगे या फिर शादी में तनाव बढ़ रहा है तो वो भी दूर होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)